सिंगापुर में खेले जा रहे टी-20 ट्राई सीरीज में नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड्का ने मेजबान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही पारस ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया.


पारस दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया है. टी-20 में कप्तान के तौर पर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसा नहीं कर पाए हैं.


इसके अलावा पारस टी-20 क्रिकेट में नेपाल के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं. पारस ने 52 गेंदों में 106 रनों की शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में पारस ने 7 चौके और 9 छक्के भी लगाए.


इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार के नाम दर्ज था. पीटर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान इसी महीने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी.


आपको बता दें कि पारस ने महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में पारस चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. पारस के बल्ले से निकला ये शतक टी-20 इंटरनेशल इतिहास का 49वां शतक है और नेपाल ये कारनामा करने वाला 26वां देश बन गया है.


इससे पहले सिंगापुर की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान टिमोथी डेविड 64 रनों की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने कप्तान पारस की नाबाद शतकीय पारी के दमपर इसे महज 16 ओवर में एक विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया. इस तरह नेपाल ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपना नाम किया.


इस टी-20 ट्राई सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है.