नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने छोड़ा अपना पद
31 साल के ऑलराउंडर पारस खड़का ने लगभग 10 तक नेपाल क्रिकेट टीम की करने के बाद सोशल मीडिया पर अपने पद से हटने का एलान किया.
![नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने छोड़ा अपना पद paras khadka steps down as nepal captain नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने छोड़ा अपना पद](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/Untitled-design-2019-09-29T135304.876.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे के साथ-साथ नेपाल की सदस्यता बहाल किए जाने के बाद नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने इस्तीफा दे दिया है. नेपाल की सदस्यता 2016 में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण खत्म कर दी गई थी. सोमवार को आईसीसी ने नेपाल की सदस्यता फिर से बहाल कर दी.
पारस ने इसी घटनाक्रम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पारस ने कहा कि वह आशा करते हैं कि नेपाल में क्रिकेट को संचालित करने के लिए चयनित समिति इस खेल के विकास के लिए काम करेगी.
नेपाल के इस ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया के जरिये यह घोषणा की. वह एक सदस्य के रूप में टीम से जुड़े रहेंगे.
खड़का ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि नेपाल क्रिकेट का निलंबन समाप्त कर दिया गया है. मैं नयी समिति को नेपाल क्रिकेट, खिलाड़ियों और हितधारकों की आगे ले जाने के लिये शुभकामनाएं देता हूं. मैंने इसके बाद नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया है. ’’
खड़का एसोसिएट क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक कप्तानी संभालने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने नवंबर 2009 में यह पद संभाला था. उनकी अगुवाई में नेपाल ने वनडे टीम का दर्जा हासिल किया और 2018 में विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लिया.
खड़का के कप्तान रहते ही नेपाल ने 2014 में टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था, लेकिन वह मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाया था. उनके नेतृत्व में नेपाल ने यूएई के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज भी जीती. वह नेपाल की तरफ से वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)