Paras Mhambrey On Team India Bowling: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. रोहित शर्मा और विराट कोहली तो विकेट लेने में भी कामयाब रहे. बहरहाल, अब इस पर भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने क्या कहा?
पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल समेत तकरीबन सारे खिलाड़ी नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं, लेकिन आज हमने मैच में गेंदबाजी करते देखा. जिस तरह विराट कोहली ने विकेट निकाला, वह काबिलेतरीफ है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली जरूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. खासकर, राइट हैंडेड बैट्समैन के खिलाफ. इसकी झलक नीदरलैंड्स के खिलाफ बैंगलोर में देखने को मिली.
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव तेजी से सीख रहे हैं, वर्क इन प्रोग्रेस है- पारस म्हाम्ब्रे
इसके बाद पारस म्हाम्ब्रे ने शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की गेंदबाजी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव तेजी से सीख रहे हैं, वर्क इन प्रोग्रेस है. बताते चलें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अलावा बाकी सभी 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली. जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-