Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय एथलीट्स के लिए दिए 8.5 करोड़ रुपए
BCCI Paris Olympics: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय एथलीट्स के लिए एक बड़ा फैसला किया है. जय शाह ने घोषणा की है कि बोर्ड 8.5 करोड़ रुपए का फंड देगा.
BCCI Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 24 जुलाई से आगाज हो रहा है. इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम फैसला किया है. सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि बीसीसीआई भारतीय एथलीट्स की मदद के लिए 8.5 करोड़ रुपए देगा. बोर्ड यह राशि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को देगा. जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है.
पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. इसमें 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट्स हैं. पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का पहला मुकाबला 25 जुलाई को है. भारतीय एथलीट्स की मदद के लिए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया. बोर्ड खिलाड़ियों के लिए 8.5 करोड़ रुपए देगा. जय शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे एथलीट का समर्थन करेगा. हम इस अभियान के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं.
भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में स्टार शटलर पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन और अश्विनी पोनप्पा बैडमिंन में हिस्सा लेंगे. शूटिंग में संदीप सिंह, अर्जुन चीमा हिस्सा लेंगे. टेनिस में सुमित नागल, रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी हिस्सा लेंगे. भारतीय एथलीट्स हॉकी, टेबल टेनिस, शूटिंग और बॉक्सिंग समेत तमाम खेलों में हिस्सा लेंगे.
भारत की ओर से बॉक्सिंग में अमित पंघाल, निकहत जरीन, प्रीति पंवार और लवलीना बोरगोहेन दम दिखाएंगी. गोल्फ में गगनजीत भुल्लर, शुभांकर शर्मा, अदिति अशोकऔर दीक्षा डागर हिस्सा लेंगी. भारतीय हॉकी टीम भी मैदान पर उतरेगी. रेसलिंग में विनेश फोगाट, अमन सेहरावत, अंतिमा पंघाल और अंशु मलिक हिस्सा लेंगी.
I am proud to announce that the @BCCI will be supporting our incredible athletes representing #India at the 2024 Paris Olympics. We are providing INR 8.5 Crores to the IOA for the campaign.
— Jay Shah (@JayShah) July 21, 2024
To our entire contingent, we wish you the very best. Make India proud! Jai Hind! 🇮🇳…
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे से पहले बड़ा फैसला, मोर्कल से पहले जानें किसे बना दिया बॉलिंग कोच