Parthiv Patel Birthday: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. 9 मार्च 1985 को पार्थिव का जन्म अहमदाबाद में हुआ था. साल 2002 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान पार्थिव पटेल को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का मौका मिला था और उस समय उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी.
पार्थिव पटेल को उस समय नॉटिंघम टेस्ट मैच में उस समय टीम के प्रमुख विकेटकीपर अजय रात्रा के चोटिल होने के बाद उनकी जगह पर टीम में शामिल किया गया था. पार्थिव ने मैदान पर उतरने के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में खेलने वाले विकेटकीपर भी बन गए थे, जो उससे पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम था जिन्होंने 17 साल 300 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.
साल 2004 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान हुई एक घटना की वजह से भी पार्थिव पटेल को वर्ल्ड क्रिकेट में हमेशा पहचाना जाता है जब पार्थिव ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उस समय कंगारू कप्तान स्टीव वॉ को उन्होंने स्लेज करने की कोशिश की थी. पार्थिव ने विकेट के पीछे से कुछ ऐसा कहा कि वॉ को उन्हें जवाब देते हुए कहना पड़ा कि उनके लिए सम्मान दिखाएं.
पार्थिव का आईपीएल में दिखा जलवा खेले कुल 6 फ्रेंचाइजियों के लिए
पार्थिव पटेल का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी जलवा देखने को मिला है जिसमें उन्होंने साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल सीजन में डेब्यू करने के साथ कुल 139 मैच खेले जिसमें उन्होंने 22.6 के औसत से 2848 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. आईपीएल में पार्थिव पटेल ने कुल 6 फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है, जिसमें मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी शामिल है.
कुछ ऐसा रहा पार्थिव पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर
साल 2002 में डेब्यू करने के बाद भी पार्थिव पटेल को भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 25 टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 31.13 के औसत से 934 रन बनाए हैं, इस दौरान पार्थिव ने 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. वहीं पार्थिव ने भारत के लिए 38 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें 736 और 36 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े...
PSL में पहला शतक लगाकर इन दिग्गजों के बराबर पहुंचे Babar Azam, यहां देखें आंकड़े