टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अबतक का सबसे कम उम्र का विकेटकीपर कौन है? जानें
35 साल के उस खिलाड़ी ने 194 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 11240 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. अपनी कप्तानी में 2016-17 में गुजरात को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया था.
![टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अबतक का सबसे कम उम्र का विकेटकीपर कौन है? जानें Parthiv Patel is youngest wicketkeeper ever in Test cricket history टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अबतक का सबसे कम उम्र का विकेटकीपर कौन है? जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/07041236/Parthiv-Patel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. पार्थिव पटेल के नाम टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है. पटेल ने 2002 में इंग्लैंड में 17 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं. वह आखिरी बार जोहान्सबर्ग में 2018 में टीम इंडिया के लिए खेले थे. इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी तब भी वह टीम का हिस्सा थे.
भारत के लिए खेलने के अलावा पटेल ने गुजरात को 2015 में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाया था. उन्होंने फाइनल में दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया था. अपनी इस सफलता को उन्होंने अगले सीजन के रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी जारी रखा था. पटेल ने फाइनल में मुंबई के खिलाफ 143 रनों की पारी खेल कर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दिलाई थी और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया.
IPL में 6 फ्रेंचाइजियों के लिए खेला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पटेल ने कुल छह फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. वह तीन बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2010 में और मुंबई इंडियंस के साथ 2015, 2017 में उन्होंने खिताब जीते हैं. उन्होंने कुल 139 आईपीएल मैच खेले हैं. इतने आईपीएल मैचों में पटेल के बल्ले से 2848 रन निकले हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. वह इस सीजन भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले थे.
18 साल के करियर को अलविदा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पटेल ने लिखा, "मैं अपने 18 साल के करियर को अलविदा कह रहा हूं. मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करता हूं. मैं अपने 18 साल के करियर को अलविदा कह रहा हूं. मैं कई लोगों के लिए कृतज्ञ हूं."
उन्होंने कहा, "गुजरात क्रिकेट संघ का भी मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पूरे सफर में मेरा साथ दिया. उनका मुझे नेतृत्व करने का मौका देना और फिर सभी प्रारूपों में हमारी टीम को जीतते हुए देखना, इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती. हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है."
ये भी पढ़ें- सुरेश रैना ने की आईपीएल 2021 में खेलने की पुष्टि, इस टूर्नामेंट से दो साल बाद करेंगे मैदान पर वापसी
इंटरनेशनल इटालियन फुटबॉलर और विश्व कप विजेता पाओलो रॉसी का 64 साल की उम्र में निधन![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)