पार्थिव पटेल ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान
अक्सर कहा जाता है कि भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद पार्थिव पटेल का करियर काफी प्रभावित हुआ. इसको लेकर पार्थिव ने खुद हकीकत बताई है.
Cricket News: भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उनकी जगह टीम इंडिया में धोनी को लंबे वक्त तक मौका मिला. तमाम लोगों का मानना है कि टीम इंडिया में धोनी के आने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की छुट्टी हो गई. पार्थिव ने एक टॉक शो में इस बात को लेकर सबसे बड़े सवाल का जवाब दे दिया.
पार्थिव ने 17 साल की उम्र में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
पार्थिव पटेल उन भारतीय क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. साल 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. उस वक्त पार्थिव पटेल की उम्र महज 17 साल थी. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट मैच, 48 वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले. हालांकि धोनी के आने के बाद उन्हें टीम में काफी कम मौके मिले.
धोनी को लेकर पार्थिव का खुलासा
जब टॉक शो में उनसे पूछा गया कि क्या आपको टीम इंडिया में धोनी के आने की वजह से मौके नहीं मिले? इस पर पार्थिव पटेल ने कहा कि वे इस मामले में खुद को अनलकी नहीं मानते. उन्हें टीम इंडिया में धोनी से पहले खेलने का मौका मिला था. लेकिन उसका वे सही फायदा नहीं उठा पाए. इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और इसकी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. उन्होंने कहा कि टीम से ड्रॉप होने से पहले वो 19 टेस्ट मैच खेल चुके थे ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले.
वर्तमान इंडियन टीम को लेकर यह बोले
पार्थिव पटेल का मानना है कि उन्होंने जब टीम इंडिया में डेब्यू किया था, उस वक्त सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज भारतीय टीम में थे. उस वक्त टीम इंडिया अच्छी थी, लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ज्यादा मजबूत है. वे मानते हैं कि इस टीम में कुछ भी जीतने की क्षमता है.