IND vs SA T20: पू्र्व भारतीय खिलाड़ी का हार्दिक पांड्या की वापसी पर बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने में कामयाब रही. पांड्या ने इस सीजन 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए.
Parthiv Patel On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 का खिताब अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर सबकी निगाहें रहेंगी.
'हार्दिक पांड्या की वापसी से मैं काफी उत्साहित हूं'
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि हार्दिक पांड्या कितने ओवर गेंदबाजी करते हैं, यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या की वापसी से मैं काफी उत्साहित है. आईपीएल में पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी की. इंडियन टीम में वो अलग तरह का बैलेंस लेकर आते हैं. देखने वाली बात होगी कि वो बैटिंग ऑर्डर में किस पोजिशन पर खेलते हैं.उन्होंने आगे कहा कि देखने वाली बात होगी कि वो बैटिंग ऑर्डर में किस पोजिशन पर खेलते हैं.
बैट और बॉल दोनों से हिट रहे पांड्या
इससे पहले आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने में कामयाब रही. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए. इस सीजन उन्होंने चार अर्धशतकीय पारी भी खेली. इसके अलावा उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन आठ विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 7.27 की रही.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st T20: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा, जानें पिच और मौसम का हाल