नई दिल्ली/मोहाली: मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन वो पूरी तरह से गलत साबित होता नज़र आ रहा है. आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम ने 150 के स्कोर पर इंग्लैंड के 5 विकेट झटक लिए हैं. जिससे उन्हें खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा रहा है.
इस टेस्ट मुकाबले में कप्तान कोहली ने टीम इंडिया में दो बदलाव भी किए हैं. चोटिल केएल राहुल की जगह युवा बल्लेबाज़ करूण नायर को डेब्यू करने का मौका मिला है जबकि विकेटकीपर रिद्धीमन साहा की जगह पार्थिव पटेल को टीम इंडिया के लिए लंबे समय बाद खेलने का मौका मिला है.
आज भारतीय टीम के लिए एक बार फिर मैदान पर उतरने के साथ ही पार्थिव पटेल का नाम एक ऐसी लिस्ट में शामिल हो गया जहां वो लिस्ट में टॉप करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां पार्थिव ने पूरे 8 साल और 106 दिन के बाद भारतीय टीम में वापसी की है. इससे पहले आखिरी टेस्ट उन्होंने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था.
जबकि इससे पहले सबसे लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम था. उन्होंने 6 साल 25 दिन के बाद टीम इंडिया के लिए मैच खेला था. दिसम्बर 1969 से जनवरी 1976 तक वो टीम इंडिया से बाहर रहे थे.
इस लिस्ट में ऐसे ही एक खिलाड़ी थे विजय मेहरा जो कि दिसम्बर 1955 से 1961 तक टीम से बाहर रहे.
दत्ता गायकवाड लगभग 5 साल 357 दिनों के लिए टीम इंडिया से बाहर रहे. वो फरवरी 1953 से लेकर फरवरी 1959 तक टीम इंडिया से बाहर रहे.
जबकि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले पाचवे खिलाड़ी हैं अब्बास अली बैग, उन्हंने 5 साल 341 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी की. जनवरी 1961 से लेकर दिसम्बर 1966 तक वो टीम से बाहर रहे.