मुंबई: टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि उसने मोहाली टेस्ट में पारी के आगाज का जिम्मा उठाया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया.



 



कुंबले ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ पार्थिव आठ साल बाद खेल रहा था लेकिन बिल्कुल नर्वस नहीं था. उससे पारी की शुरूआत के लिए पूछा गया और उसने उम्दा प्रदर्शन किया. उसकी विकेटकीपिंग भी काबिले तारीफ थी.’’ 



 



उन्होंने कहा ,‘‘मुझे खुशी है कि मैच में वह विकेटकीपिंग और छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरा. जब आप आठ साल बाद लौटते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करने को लालायित रहते हैं और पार्थिव के साथ भी ऐसा ही था. वह पारी के आगाज से हिचकिचाया नहीं.’’ 



पार्थिव ने मोहाली में 42 और नाबाद 67 रन की पारी खेली थी.