IPL 2018: आईपीएल 2018 के शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्टीव स्मिथ के आईपीएल से बाहर होने के बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मुश्किल में है.


दरअसल स्पोर्टस्टार के रिपोर्ट के मुताबिक अपना पहला आईपीएल खेलने वाले डिआर्सी शॉर्ट एक सप्ताह की देरी से टीम के साथ जुड़ेगें. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के देर से आने के पीछे वजह उनका पासपोर्ट का खो जाना है.


भारत रवाना होने से ठीक पहले शॉर्ट का पासपोर्ट कही गुम हो गया है, जिसकी वजह से वे समय पर भारत नहीं पहुंच पाएंगे. हालांकि शॉर्ट ने नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन जबतक नया पासपोर्ट बनकर नहीं आ जाता है तबतक शॉर्ट और राजस्थान रॉयल्स को इंतजार करना होगा.


राजस्थान रॉयल्स ने शॉर्ट को चार करोड़ की बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. शॉर्ट बिग बैश लीग 2017-18 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में आए थे. बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलने वाले शॉर्ट इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. शॉर्ट ने इस सीजन में 10 मैचों में 504 रन बनाए.


दो साल बाद बैन से वापसी कर रही रॉयल्स की टीम का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होना है.


आईपीएल से ठीक पहले रॉयल्स की टीम जयपुर के सवाय मान सिंह स्टेडियम पूरी एनर्जी के साथ तैयारी में जुट गई है. प्रैक्टिस में कैम्प में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं जबकि कुछ विदेशी खिलाड़ियों का एक या दो दिन में टीम के साथ जुड़ने की खबर है.


बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद एक साल लिए बैन हुए स्टीव स्मिथ की जगह हेनरी क्लासेन भी जल्द टीम के साथ जुड़ सकते हैं.