Ashes 2023: पैट कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ अपील वापस लेने के सवाल पर दिया ऐसा जवाब, फैंस हुए हैरान
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से जब कहा गया कि बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर मैं होता तो अपील वापस ले लेता, तो इस पर कंगारू कप्तान ने मजेदार जवाब दिया.

Pat Cummins On Jonny Bairstow Dismissal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जिस तरह जॉनी बेयरस्टो आउट हुए, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन हुआ है. इस पर लगातार क्रिकेट के जानकार अपनी राय दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया, वह खेल भावना के खिलाफ है, जबकि कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि क्रिकेट नियम के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो आउट थे. बहरहाल, अब इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का रिएक्शन सामने आया है.
पैंट कमिंस ने अपील वापस लेने के सवाल पर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से जब कहा गया कि बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर मैं होता तो अपील वापस ले लेता... तो इस पर कंगारू कप्तान ने कहा 'ओके'. यानि पैट कमिंस ने इस सवाल के जवाब में महज ओके कहा... बहरहाल, सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि जिस तरह जॉनी बेयरस्टो आउट हुए, उस पर लगातार विवाद हो रहा है.
Pat Cummins said Alex Carey noticed Jonny Bairstow was leaving the crease early and felt the wicket was 'totally fair play'. pic.twitter.com/JywX4XJLnQ
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 2, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 से आगे हुई
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम महज 327 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 155 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर बेन डकैट ने 83 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट झटके. जबकि कैमरून ग्रीन को 1 कामयाबी मिली. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

