नई दिल्ली: पहले 3 वनडे मुकाबले गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे वनडे में दमदार खेल दिखाया है. पेट कमिंस, जोश हेज़लवुड और एंड्र्यू टेय की घातक गेंदबाज़ी के आगे इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 196 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. हालांकि इंग्लैंड के लिए हालात और भी बद से बदतर हो सकते थे, अगर अंत में क्रिस वोक्स, इओन मोर्गन और कुर्रन अपने बल्ले से कुछ रन नहीं बरसाते.


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने इतनी मुश्किल हालात में पहुंचा दिया कि वो वनडे क्रिकेट में 5 विकेट गंवाते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर बना गई. इंग्लैंड की टीम को हेज़लवुड और कमिंस ने महज़ 8 रन के स्कोर पर 5 बड़े झटके दिए. सबसे कम रनों पर 5 विकेट गिरने का शर्मनाक रिकॉर्ड कनाडा के नाम दर्ज है.


लेकिन इसके बाद कप्तान इओन मार्गन ने मोईन अली के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की और टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया और एक वक्त पर लोएस्ट स्कोर पर आउट होने के डर से भी बचाया. लेकिन टीम के 61 रनों के स्कोर पर कप्तान मोर्गन(33 रन) संयम खो बैठे और कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर पेन को कैच थमा बैठे.


लेकिन अब भी इंग्लैंड की मुश्किलें कम नहीं हुई थीं. इसके बाद क्रिस वोक्स(78 रन) ने मोईन अली के साथ टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की उम्मीद दिखाई. वोक्स ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके भी लगाए. लेकिन अंत में वो भी एंड्र्यू टेय की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए.


इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गंदबाज़ों के आगे पूरी टीम 44.5 ओवरों में 196 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.


ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिंस ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 24 रन खर्चते हुए 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा हेज़लवुड ने भी 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इन दोनों के अलावा एंड्र्यू टेय ने भी मेहमान टीम के 3 बल्लेबाज़ों को चलता किया.


इंग्लैंड की टीम को अगर आज मुकाबला जीतना है तो उसके गेंदबाज़ों को एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा.