Pat Cummins Reaction: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हराया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि कैसे टीम ने मेलबर्न में टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज की. कमिंस ने कहा कि पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाना टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा. 


जीत के बाद पैट कमिंस की खुशी


मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "क्या शानदार टेस्ट मैच, इसका हिस्सा बनना सर्वश्रेष्ठ में से एक है, क्राउड हास्यास्पद रहा और क्रिकेट भी उतना अच्छा रहा. इस वक्त चेंज रूम काफी खुश है. योगदान देकर खुश हूं. मार्नस ने दूसरी पारी में मेरी बड़ी मदद की. वाकई में कभी नहीं पता कि हमारी बल्लेबाजी से आपको क्या मिलेगा, सौभाग्य से यह इस खेल में सामने आया. योगदान देकर खुश हूं, पहली पारी को संभालने के लिए स्मिथ की तरफ से शानदार पारी."


कमिंस ने बताया जीत का मंत्र


आगे बात करते हुए कमिंस ने कहा, "पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाना आपके लिए गेम सेट कर देता है. आप हमेशा सोचते हैं कि कुछ भी हो सकता है. हमने पहले सेशन में अच्छी गेंदबाजी करके उन्हें 3/30 तक पहुंचाया. उन्होंने बीच के सेशन में अच्छी बैटिंग की. हम जानते थे कि हमें एक सफलता हासिल करनी है और कुछ भी हो सकता है और यही सच साबित हुआ."


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आगे कहा, "हमारे पास खेलने के लिए बहुत सारे रन थे, हमारे पास हेलमेट के साथ बहुत सारे फील्डर थे. हमने लोअर ऑर्डर के रूप में काफी बात करते हैं. हमने इसमें काफी काम किया है. हम जानते हैं कि यह कई टेस्ट मैचों में अंतर पैदा कर सकता है और कुछ और रनों का योगदान देने के लिए हम खुद पर काफी काम करते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


इधर हार रहा था भारत, उधर रविचंद्रन अश्विन ने नमक और मिर्च डालने का किया काम; फिर लीडरशिप पर भी लिए मजे