Pat Cummins Reaction Thanked Rohit And Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने लंबे वक्त बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज की. सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से जीत अपने खाते में डाली. सीरीज जीतने के बाद पैट कमिंस ने अपने बयान में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का शुक्रिया अदा किया. तो आइए जानते हैं कि जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्या कुछ कहा. 


सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "अवास्तविक. हममें से कुछ के पास यह ट्रॉफी नहीं थी. सभी प्रचारों पर खरे उतरे. बस हमारी योजनाएं साफ हो गई हैं. हमने सक्रिय होने की कोशिश की, अतत: यह काम किया. बहुत गर्व है. पर्थ में हम अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सके. हमें एक-दूसरे के साथ खेलने में बहुत मजा आया. मुझे इन लोगों के साथ खेलने में बहुत मजा आता है. स्पेशल ग्रुप है. ऐसी टीम का हिस्सा होने पर खास एहसास होता है. हमने जो हासिल किया उस पर गर्व है."


पैट कमिंस ने आगे कहा, "एक स्क्वॉड रखना हमेशा अच्छा है. इस सीरीज में तीन डेब्यूटेंट अच्छे से फिट हुए. उन्होंने अलग-अलग वक्त पर योगदान दिया. जिस तरह मैंने खेला उससे खुश हूं. मैं इस सीरीज में नए सिरे से आया हूं. यह बड़ी सीरीज हैं जिसके लिए आप तैयारी करते हैं. कुछ उत्सुक पल जब हमारे मेन वाकई में खड़े हुए. भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत है."


रोहित और बुमराह को बोला शुक्रिया


इसके आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "हमारे लड़कों ने हाथ ऊपर रखे. यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट सीरीज में से एक होगी. रोहित और जसप्रीत का शुक्रिया. फैंस ने इस सीरीज को बनाया. सभी मैदान अविश्वसनीय थे. एमसीजी इसका मुखिया था.यहां सिडनी में तीन दिनों में तीनों बिके. दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के 5 जिम्मेदार, कोहली-रोहित फिसड्डी तो कोच गौतम गंभीर यूं बने हार की वजह