Pat Cummins Hat Trick: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप के लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा किया. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट किया था. वहीं, अब अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का आठवां हैट्रिक लिया. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज है. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार ब्रेट ली हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.


पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में लिया हैट्रिक


पैट कमिंस ने अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया. इसके बाद दूसरी गेंद पर करीम जन्नत को पवैलियन भेजा. जबकि तीसरी गेंद पर पैट कमिंस ने गुलब्दीन नईब को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इससे पहले पिछले मैच में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. इस तरह पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप के लगातार 2 मैचों में 2 हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.


पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में 118 रन जोड़े. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके. एडम जंपा को 2 कामयाबी मिली. मार्कस स्टॉयनिस ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


AUS vs AFG: गुरबाज-जादरान के बीच रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप, ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रनों का लक्ष्य


T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत से कितना बदला सेमीफाइनल का गणित, इन टीमों का सेमीफाइनल टिकट पक्का