ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में था मैच, कप्तान पैट कमिंस की ओर से जीत के बाद बड़ा दावा
ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल जीत हासिल हुई है. लेकिन कप्तान कमिंस का दावा कुछ और ही कहता है.
ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का बेहद ही शानदार आगाज हुआ है. दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया हालांकि इस मैच में दो विकेट से बाजी मारने में कामयाब रहा. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा दावा किया है. कमिंस ने खुलासा किया कि एजबस्टन में पहले एशेज टेस्ट के पांचवें दिन जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो ऑस्ट्रेलिया के पास जीत का अच्छा मौका था.
कमिंस की मैच विजयी पारी तब आयी जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 72 रन चाहिए थे जबकि तीन विकेट हाथ में थे. इसके तुरंत बाद, उन्होंने एलेक्स केरी को आउट होते देखा, जिन्होंने जो रूट को सीधे मैदान में मारने का असफल प्रयास किया.
इस झटके के बावजूद, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने संयम का प्रदर्शन किया, 73 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई. कमिंस ने मैच के बाद कहा, "काफी अच्छा लग रहा है, विकेट बहुत अधिक खतरनाक नहीं था. मुझे लगा कि यह हमारी समझ के भीतर है. दोनों टीमों ने अपनी शैली के बारे में बात की और यह श्रृंखला की सुंदरता है. हम दोनों अपनी ताकत से खेलेंगे. मुझे नहीं पता कि कौन सा बेहतर है लेकिन यह अच्छे मनोरंजन के लिए है."
परेशानी में है ऑस्ट्रेलियाई टीम
कमिंस ने उस्मान ख्वाजा की तारीफ की जिन्हें 141 और 65 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कमिंस ने कहा, "खवाजा संयम, अपने तरीकों से खेला, किसी की पकड़ में नहीं आया. पिछले कुछ वर्षों में खवाजा बेहतरीन रहा है. मैं वास्तव में उसके लिए खुश हूं. उसके लिए विकेट का अच्छा अनुभव था. बाकी सभी ने अपनी छोटी भूमिका निभाने की कोशिश की."
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की शुरूआती बढ़त ले ली है. हालांकि इस मुकाबले की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के दोनों दिग्गज बल्लेबाज लाबुशेन और स्मिथ बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय है. दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्डस में शुरू होगा.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)