SRH vs RR: डेनियल विटोरी के मास्टरस्ट्रोक ने बदल दिया गेम! जीत के बाद पैट कमिंस ने कह डाली बड़ी बात
Dan Vettori: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीत का क्रेडिट डेनियन विटोरी को दिया. उन्होंने बताया किस तरह मुश्किल हालात में डेनियल विटोरी के फैसले ने गेम को बदल दिया.
Pat Cummins On Dan Vettori: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराया. इस जीत के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया है. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीत का क्रेडिट डेनियन विटोरी को दिया. उन्होंने बताया किस तरह मुश्किल हालात में डेनियल विटोरी के फैसले ने गेम को बदल दिया. दरअसल, मयंक मारकंडे से पहले पैट कमिंस ने गेंदबाजी का जिम्मा शहबाज अहमद को सौंपा, जिसके बाद हर कोई हैरान था.
डेनियल विटोरी के मास्टरस्ट्रोक से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत!
पैट कमिंस ने कहा कि मयंक मारकंडे से पहले शहबाज अहमद को गेंदबाजी करवाने का मास्टरस्ट्रोक डेनियल विटोरी का था. इस फैसले ने गेम को पूरी तरह बदल दिया. दरअसल, शहबाज अहमद ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके. जिसमें यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रवि अश्विन का विकेट शामिल है. पैट कमिंस कहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई राइड हैंडेड बैट्समेन थे, इस कारण हम लेफ्ट ऑर्म स्पिनर से गेंदबाजी करवाने चाहते थे. बहरहाल, शहबाज अहमद हमारे लिए बड़े फैक्टर बनकर उभरे. साथ ही उन्होंने साफ किया इस मास्टरस्ट्रोक के पीछे डेनियल विटोरी का दिमाग था.
राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद
बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 139 रन बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 56 रन बनाए. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. अभिषेक शर्मा को 2 कामयाबी मिली. पैट कमिंस और टी2 नटराजन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
'मेरे पास इतना वक्त नहीं कि...', अब Kumar Sangakkara ने टीम इंडिया के कोच पद का ऑफर ठुकराया