Pat Cummins Favourite Indian Cricketer: पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस हार के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदार है. अब सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. बहरहाल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद पैट कमिंस ने मजेदार सवालों के जवाब दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं?
जसप्रीत बुमराह हैं पैट कमिंस के फेवरेट भारतीय क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि जसप्रीत बुमराह मेरे फेवरेट भारतीय क्रिकेटर हैं. साथ ही पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 36 रन खर्च किए थे.
मुंबई इंडियंस फ्लॉप, लेकिन जसप्रीत बुमराह चमके
वहीं, इस वक्त जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के नाम 12 मैचों में 16.50 की एवरेज से 18 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, इस सीजन जसप्रीत बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को महज 4 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर काबिज है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यह टीम 11 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
RR vs DC: इन 3 ओवर में मैच हार गई संजू सैमसन की टीम, जानें राजस्थान रॉयल्स से कहां हुई चूक
RR vs DC: अंपायर से बहस संजू सैमसन को पड़ी भारी, लगा मोटा जुर्माना, कैच पर हुआ था विवाद