नई दिल्ली/केपटाउन: डीन एल्गर और एबी डीविलियर्स की पारियों के बीच पैट कमिंस की घातक गेंदबाज़ी के आगे न्यूलैंड पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 266/8 रन बनाकर मुश्किल स्थिती में फंसती नज़र आ रही है.


220 रनों के स्कोर पर 2 विकेट के बाद पैट कमिंस की आंधी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 46 रनों के भीतर 6 विकेट गंवा दिए. तूफानी गेंदबाज़ी करते हुए कमिंस ने महज़ 64 रन खर्च मेज़बान टीम के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. हालांकि अब भी डीन एल्गर एक छोर पर खूंटा गाढ़े खड़े हुए हैं और दिन का खेल खत्म होने तक 121 रनों पर नाबाद हैं.


एल्गर ने अभी तक अपनी पारी में 253 गेंदें खेलीं हैं और 17 चौकों के अलावा एक छक्का लगया है.


एल्गर ने शुरू से एक छोर संभाला और कमिंस के नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों द्वारा लगातार लिए जा रहे विकेटों के बीच अपना बल्ला ताने रखा. दिन का अंत मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 266 रनों के साथ किया.


एल्गर के अलावा अब्राहम डिविलियर्स ने 64 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की. इससे पहले एडिन मार्कराम छह के कुल स्कोर पर बिना खाता खोले जोश हाजेलवुड का शिकार हो गए. एल्गर ने हाशिम अमला (31) के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड पर 92 रन टांग दिए. अमला को भी हाजलेवुड ने आउट किया.


शतकीय साझेदारी कर चुकी एल्गर और डिविलियर्स की जोड़ी को कमिंस ने 220 के कुल स्कोर पर तोड़ा. डिविलियर्स को आउट कर उन्होंने अपना पहला विकेट हासिल किया.


यहां से कमिंस ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (5) टेम्बा बावुमा (1), क्विंटन डी कॉक (3) को आउट कर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया.


मिशेल मार्श ने वार्नोन फिलेंडर (8) और मिशेल स्टार्क ने केशव महाराज (3) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी.


एल्गर के साथ कागिसो रबाडा छह रन बनाकर नाबाद हैं.