AUS Vs PAK: पैट कमिंस ने हफीज को दिया करारा जवाब, बोले- आखिर में सिर्फ जीत मायने रखती है
AUS Vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में कप्तान कमिंस ने हफीज को निशाने पर लिया.
AUS Vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले का नतीजा आने के बाद से दोनों टीमों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर हफीज ने हार के बावजूद मैच में पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया से बेहतर बताया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हफीज के बयान पर चुटकी ली है. कमिंस का कहना है कि अंत में सिर्फ जीत ही मायने रखती है.
पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 79 रनों की जीत दर्ज की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. कमिंस ने कहा, ''पाकिस्तान ने अच्छा खेला. मुझे खुशी है कि हमें जीत मिली. अंत में यही बात मायने रखती है कि किस टीम को मुकाबले में जीत हासिल हुई है.''
इस मैच के दौरान डीआरएस की एक कॉल ने एक नई बहस छेड़ दी है. कमिंस ने कहा, हम उस फैसले से पूरी तरह सहमत नहीं हैं. कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती है. साइंस, टेक्नॉलिजी या अंपायरिंग या कुछ भी नहीं है. कुछ हमारे पक्ष में होते हैं, तो कुछ फैसले विरोधी टीम के हक में जाते हैं.''
कमिंस ने किया कमाल
हफीज ने हार की वजह अंपायर के फैसलों में तलाशने की कोशिश की है. हफीज ने कहा, ''गलत फैसले हमारे खिलाफ गए. हालांकि हमसे गलती भी हुई. कैच छोड़ना हमारे हक में नहीं गया. मार्श ने इस मौके को भुना लिया.''
ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली जीत का श्रेय कप्तान पैट कमिंस को जाता है. कमिंस ने मैच में 10 विकेट हासिल किए और टीम को शानदार जीत दिलाई. कमिंस 250वें टेस्ट विकेट के साथ बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में भी कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में कमिंस ने रिची बेनो को पीछे छोड़ दिया.