Pat Cummins on Australia Playing11: नागपुर टेस्ट में भारत से बुरी तरह हारने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले टेस्ट में अपनी प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकती है हालांकि कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ज्यादा फेरबदल के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. पहले टेस्ट में शिकस्त खाने के बाद आए उनके बयान से यह साफ भी हो गया है. वैसे, ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव जरूर हो सकता है. इस टीम में मिचेल स्टार्क की वापसी हो सकती है.
पैट कमिंस ने कहा है, 'स्टार्क आज या कल में दिल्ली आ जाएंगे. बाकी मुझे लगता है जोस हेजलवुड दिल्ली के लिए फिलहाल तैयार नहीं है. कैमरून ग्रीन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. उम्मीद है वह दिल्ली टेस्ट खेल सकेंगे क्योंकि वह अच्छे से बॉलिंग करने लगे हैं और कुछ अच्छे शॉट्स भी लगा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में हम इसका विश्लेषण करेंगे.'
कमिंस ने कहा, 'अगले मैचों में कुछ खास बदलाव नहीं होने जा रहा है. पिछले 12 महीने से हम बहुत अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें बड़े फेरबदल की जरूरत है. अब सिर्फ गेम अप्रोच में थोड़े बदलाव मैथड में चेंज की जरूरत है.'
पहला मैच बुरी तरह हारी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों पारी और 132 रन से करारी शिकस्त मिली है. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स का सामना नहीं कर सका था. वहीं, गेंदबाजी में भी टोड मर्फी के अलावा अन्य सभी गेंदबाज बेरंग नजर आए थे. अब दिल्ली टेस्ट के लिए ऑस्ट्रलिया टीम ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अगले मुकाबले में मैथ्यू रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें...