Ashes 2023: बेयरस्टो विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेल भावना की बात...
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो जिस तरह आउट किया, वह लगातार विवाद का विषय बना हुआ है. बहरहाल, अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है
![Ashes 2023: बेयरस्टो विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेल भावना की बात... Pat Cummins On Jonny Bairstow Controversial Dismissal AUS vs ENG Ashes 2023 Latest Sports News Ashes 2023: बेयरस्टो विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेल भावना की बात...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/4ffacfc229ee8ab322ce53a42068a4c61688565608487428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pat Cummins On Jonny Bairstow Controversial Dismissal: लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो जिस तरह आउट हुए, उस पर काफी विवाद हुआ. कई दिग्गजों ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जिस तरह जॉनी बेयरस्टो को आउट किया, वह खेल भावना के खिलाफ था. जबकि कई दिग्गजों ने एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम का बचाव किया. भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन समेत कई दिग्गजों ने कहा कि यह खेल भावना के खिलाफ नहीं था. एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा?
बहरहाल, अब इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पैट कमिंस ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई विवाद का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के आउट में खेल भावना की बात नहीं होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि इसमें क्या गलत थी, यह तो महज एक स्टंमपिंग थी. इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.
Pat Cummins said, "We have no guilty about dismissal of Jonny Bairstow. We did nothing wrong."#PatCummins #JonnyBairstow #Cricket #Cricketnews #CricketTwitter #EnglandvsAustralia #CricketAustralia #TheAshes #TheAshes2023 #Cricketer #Cricketfans #Cricketlovers #Australia… pic.twitter.com/l6dA0bQnd1
— CricInformer (@CricInformer) July 5, 2023
सीरीज में 2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलियाई टीम...
सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह विवाद हुआ था. वहीं, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच रविवार से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)