Pat Cummins On Jonny Bairstow Controversial Dismissal: लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो जिस तरह आउट हुए, उस पर काफी विवाद हुआ. कई दिग्गजों ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जिस तरह जॉनी बेयरस्टो को आउट किया, वह खेल भावना के खिलाफ था. जबकि कई दिग्गजों ने एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम का बचाव किया. भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन समेत कई दिग्गजों ने कहा कि यह खेल भावना के खिलाफ नहीं था. एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा?


बहरहाल, अब इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पैट कमिंस ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई विवाद का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के आउट में खेल भावना की बात नहीं होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि इसमें क्या गलत थी, यह तो महज एक स्टंमपिंग थी. इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.






सीरीज में 2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलियाई टीम...


सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह विवाद हुआ था. वहीं, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच रविवार से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Social Media ट्रोलर्स को रियान पराग का जवाब, कहा- इंस्टाग्राम मेरी जिंदगी के बारे में है, ना कि क्रिकेट के बारे में...


PV Sindhu Birthday: 28वां जन्मदिन मना रही हैं पीवी सिंधु, जानें भारतीय बैडमिंटन स्टार की उपल्बधियां और रिकॉर्ड्स