Pat Cummins Pitch Photo: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले यानी 18 नवंबर को पैट कमिंस की एक तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान उस पिच का फोटो खींचते नजर आए थे, जिस पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जाना था. तब तो क्रिकेट फैंस ने यह कहते हुए उनके खूब मज़े लिए थे कि पैट कमिंस ने इसलिए यह फोटो लिया है ताकि बाद में बीसीसीआई इस पिच को बदल न दे. कमिंस की इस तस्वीर पर कई तरह के मीम्स भी बन रहे थे. लेकिन अब इस तस्वीर के असल मायने समझ आ रहे हैं.
दरअसल, पिच की फोटो लेती तस्वीर के कुछ देर बाद पैट कमिंस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक खास बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वह एक अच्छे पिच रीडर नहीं है. ऐसे में वह फाइनल में उपयोग की जाने वाली पिच के मिजाज का सही-सही आकलन नहीं कर सकते. कमिंस का यह स्टेटमेंट उस वक्त पूरी तरह उलटा साबित हुआ, जब उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और फिर हर चीज उनके पक्ष में होती गई.
पिच पर पहले बल्लेबाजी आसान नहीं थी और रात में ओस का गिरना भी निश्चित था. ऐसे में कमिंस ने टॉस जीतकर सही फैसला किया और फिर पिच के मिजाज को देखते हुए जिस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए थी, वैसी ही की. यानी 'बैक ऑफ लेंथ' गेंदें ज्यादा रखी. इससे यह साफ हो गया कि कमिंस ने पिच को बेहद अच्छे से समझा. अब यह कमिंस की समझ थी या पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम और स्टाफ की. यह राज तो ऑस्ट्रेलिया वालो को ही पता है लेकिन सोशल मीडिया पर यह अफवाहें उठने लगी हैं कि कमिंस पिच की तस्वीरें किसी को सेंड कर रहे थे और संभवतः जो शख्स पिच देख रहा था उसने ही पैट कमिंस को पिच पढ़ने में मदद की.
कमिंंस ही बता सकते हैं सच्चाई
अब इस बात में कितनी सच्चाई है, यह बात भी केवल पैट कमिंस ही बता सकते हैं. वैसे, पिच को इस तरह तस्वीरों पर देखकर बताने से उसके मिजाज का सही-सही आकलन करना असंभव है. लेकिन इतना जरूर है कि तस्वीर देखकर पिच को किस तरह पढ़ा जा सकता है, उसमें जरूर मदद की जा सकती है. अब इस राज के खुलने के लिए क्रिकेट फैंस बस इंतजार ही कर सकते हैं कि क्या पैट कमिंस द्वारा पिच की इस तस्वीर ने ही भारत से वर्ल्ड कप ट्रॉफी छीनी है या माजरा कुछ और था.
यह भी पढ़ें...