पैट कमिंस ने बताया जीत का राज! पूरी दुनिया से शेयर किया भारत जैसे टीम को हराने का मंत्र
Border–Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने अब भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Pat Cummins Press Conference After BGT 2024-25 Victory: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उनकी अगुआई में टीम ने न सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता, बल्कि 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम की. कमिंस ने इस सीरीज में 25 विकेट लिए और अपनी टीम को 3-1 की यादगार जीत दिलाई. भारत को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद कमिंस ने अपनी जीत का राज भी बताया है.
इतिहास बनाने वाली जीत
दस साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर यह ट्रॉफी जीती. पिछली बार की विजेता टीम से सिर्फ मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्टीव स्मिथ ही टीम में थे. इस जीत के बाद पैट कमिंस ने कहा, "यह एक ऐसी ट्रॉफी थी जो हमारी टीम के कुछ खिलाड़ियों के पास नहीं थी. इस पर नजरें गड़ाए हुए थे और हमें गर्व है कि हमने इसे जीता."
कमिंस ने बताया कि पर्थ में हार के बावजूद टीम ने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा "हम जानते थे कि हमारा प्रदर्शन औसत से कम था, लेकिन हमने धैर्य रखा और अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित किया."
भारत जैसे टीम को हराने का मंत्र
ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया. ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर, ओपनर नाथन मैकस्वीनी और सैम कोंस्टस ने डेब्यू किया. वहीं स्टार्क, स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया. पैट कमिंस ने कहा, "हमने हमेशा एक मजबूत स्क्वाड पर विश्वास किया है. नए खिलाड़ियों ने टीम में आसानी से फिट होकर अपनी भूमिका निभाई. भारत जैसी टीम को हराने के लिए हर खिलाड़ी का योगदान जरूरी होता है."
कमिंस का अगला लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
इस ऐतिहासिक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बचाव करेगा. पैट कमिंस ने इस उपलब्धि को पूरे समूह की कड़ी मेहनत और परिवारों के बलिदान का नतीजा बताया. उन्होंने कहा "यह एक बेहद खास टीम है, जहां हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहता है. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला."
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह की चोट पर कंगारुओं ने मनाया जश्न! सिडनी में जीत के बाद ट्रेविस हेड बोले- 15 लोग खुश थे...