Glenn Maxwell: वनडे की सबसे नायाब पारी खेलने के बाद क्या वर्ल्ड कप में बने रहेंगे मैक्सवेल? कप्तान ने अपडेट दिया
AUS vs AFG: एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज 91 रनों पर पवैलियन लौट गए थे, कंगारूओं की हार तकरीबन तय नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अफगान टीम को कोई मौका नहीं दिया.
![Glenn Maxwell: वनडे की सबसे नायाब पारी खेलने के बाद क्या वर्ल्ड कप में बने रहेंगे मैक्सवेल? कप्तान ने अपडेट दिया Pat Cummins provides much-needed Glenn Maxwell injury update World Cup 2023 sprots news Glenn Maxwell: वनडे की सबसे नायाब पारी खेलने के बाद क्या वर्ल्ड कप में बने रहेंगे मैक्सवेल? कप्तान ने अपडेट दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/920798f16f14200a14e03e269c6e467d1699438763993428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pat Cummins On Glenn Maxwell Injury: अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार दोहरा शतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के दोहरा शतक की बदौलत अफगानिस्तान को हरा दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े. दरअसल, एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज 91 रनों पर पवैलियन लौट गए थे, कंगारूओं की हार तकरीबन तय नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अफगान टीम को कोई मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ग्लेन मैक्सवेल पर क्या कहा?
अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल शानदार पारी खेली, लेकिन इस दौरान वह फिटनेस से जूझते नजर आए. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के आगामी मैच में ग्लेन मैक्सवेल खेल पाएंगे? इस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा अपडेट दिया है. पैट कमिंस ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल जल्द ठीक हो जाएंगे, हम इस पर लगातार बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल क्रैंप से जूझ रहे हैं, लेकिन आपने देखा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना ग्लेन मैक्सवेल को कितना पसंद है... वह खेलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
'जिस तरह का शॉट वह खेल रहे थे, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा'
पैट कमिंस ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल क्रैंप से जूझ रहे थे, लेकिन जिस तरह का शॉट वह खेल रहे थे, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 12 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. हालांकि, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल को आराम दे सकती है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, पाकिस्तान के बाबर आज़म को छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)