Pat Cummins Ready For Border-Gavaskar Trophy 2024-2025: नवंबर का महीना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि नवंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी के पहले हफ्ते तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. दोनों ही टीमें इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस इस ट्रॉफी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने इसकी अहमियत और अपनी तैयारियों के बारे में बात की है.
आठ हफ्तों तक गेंदबाजी से पूरी तरह दूर रहेंगे पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी की रणनीति का खुलासा किया है. कमिंस ने घोषणा की है कि वह अपने शरीर को आराम देने और आने वाले कठिन क्रिकेट सीजन की तैयारी के लिए आठ हफ्तों तक गेंदबाजी से दूर रहेंगे.
पैट कमिंस ने कहा- "पिछले कुछ समय से लगातार खेलने के कारण मेरी हैमस्ट्रिंग और टखनों पर असर पड़ा है. इसलिए, मैं इस ब्रेक का उपयोग अपने शरीर को पूरी तरह से ठीक करने और ताकत बढ़ाने के लिए करूंगा." उन्होंने आगे कहा- "इस ब्रेक से मुझे फ्रेश होकर वापस आने और चोटों से बचने में मदद मिलेगी. मैं पिछले 18 महीनों से लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं, इसलिए यह ब्रेक मेरे लिए जरूरी था."
पैट कमिंस ने बताई इस ट्रॉफी की अहमियत
भारत 2017 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने में कामयाब रहा है. इस दौरान भारत ने लगातार चार सीरीज जीती हैं, जिसमें 2018/19 और 2020/21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐतिहासिक जीत शामिल है. जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी, तब कमिंस के पास सिर्फ एक टेस्ट कैप थी.
कमिंस ने कहा- "यह वो ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी नहीं जीता है, यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे हमारे ग्रुप के कई खिलाड़ी अभी तक नहीं जीत पाए हैं. हमने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में कुछ आश्चर्यजनक चीजें हासिल की हैं. हमें अपनी घरेलू सीरीज जीतने का भरोसा है. लेकिन हमें टॉप टीमों में शामिल होने के लिए हर सीरीज जीतनी होगी."
यह भी पढ़ें:
टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़, लिस्ट में विराट नहीं; देखें कौन-कौन शामिल