AUS Vs PAK: जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का बड़ा कदम, इसलिए दिया नंबर 1 गेंदबाज को रेस्ट
पैट कमिंस इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया को एशेज बचाने में कमिंस ने अहम भूमिका निभाई.
AUS Vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज के तीसरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस ने टीम के साथ कैनबरा से पर्थ के लिए उड़ान नहीं भरी, इसकी बजाए वे सिडनी के लिए रवाना हो गए.
मंगलवार को आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था. आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "हमें काफी क्रिकेट खेलनी हैं. कमिंस ने काफी क्रिकेट पहले ही खेल ली है इसलिए उनके पास थोड़ा आराम करने का मौका है. वह पर्थ की फ्लाइट लेने के बजाए यहीं रहेंगे और टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे."
ऐसी भी उम्मीद है कि कमिंस शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं. यह मैच एससीजी में सोमवार को खेला जाना है. इस मैच में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी हिस्सा लेंगे.
कोलकाता टेस्ट के लिए हो रही खास तैयारियां, इस नई भूमिका में नजर आ सकते हैं धोनी
कंमिस पिछले काफी समय से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. वर्ल्ड कप के बाद एशेज सीरीज के दौरान भी कंमिस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. इसके अलावा कंमिस श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का भी हिस्सा थे.
सचिन तेंदुलकर का सुझाव- वनडे क्रिकेट का बने नया फॉर्मेट, 25 ओवर की हों चार पारियां