चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है. यहां टीम को तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेलना है.

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो सबसे पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस ने शेयर किया था. इस वीडियो में एलेक्स कैरी बेधून होकर चलते-चलते अचानक पूल में गिरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके गिरने के बाद जमकर ठहाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है.
वीडियो पाकिस्तान की एक होटल का है, जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ठहरी हुई है. इस वीडियो में एलेक्स कैरी टीम के अन्य सदस्यों से बातचीत करते हुए पूले के करीब से निकलते दिखाई दे रहे हैं. वह बातचीत करने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि अचानक पूल के किनारे पर उनका पैर पड़ता है और फिर वह धड़ाम से पूल में जा गिरते हैं. उनके गिरते ही ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी जमकर ठहाके लगाने लगते हैं. बड़ी देर तक यह ठहाके चलते रहते हैं. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि इस नजारे को देखने वाले होटल में मौजूद खिलाड़ी निश्चित तौर पर काफी देर तक हंसी नहीं रोक पाए होंगे. पैट कमिंस ने इस वीडियो को ढेर सारी स्माइली के साथ शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है. यहां उन्होंने लिखा है, 'अब तक हंसी आ रही है.'
View this post on Instagram
24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है. साल 1998 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया यहां आई है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाना है. पहला टेस्ट रावलपिंडी में हुआ था, जो कि ड्रॉ रहा था. अब कराची में दूसरे टेस्ट की तैयारी है. 12 मार्च से दोनों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू होगा.
यह भी पढ़ें..
गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम
12 मार्च को कप्तान के नाम का ऐलान करेगी RCB, डिविलियर्स को भी मिल सकती है नई जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

