Border Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया इस मैच के जरिए वापसी की भरपूर कोशिश करेगी हालांकि इस बार उसे अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के बिना मैदान में उतरना होगा. कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है. यहां स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. ऐसे में क्या ऑस्ट्रेलिया अपने परमानेंट कप्तान कमिंस के बिना इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज कर पाएगी? आइये जानते हैं...


भारत दौरे से पहले तक पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए लाजवाब कप्तान साबित हो रहे थे. 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल एक में शिकस्त खाई थी और आठ मुकाबले जीते थे. लेकिन भारत दौरे पर वह बतौर कप्तान पूरी तरह फ्लॉप हो गए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले और दूसरे दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-3 दिन के भीतर ही मुकाबले गंवा बैठी. यहां पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी भारत को टक्कर देने की स्थिति में नहीं ला सके.


टेस्ट फॉर्मेट में पैट कमिंस एक लाजवाब बॉलर भी रहे हैं. लेकिन हालिया भारत दौरे पर वह बतौर गेंदबाज भी बेरंग रहे हैं. दो टेस्ट मैचों में वह कुल तीन विकेट ले पाए हैं. दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट की आखिरी पारी में तो वह गेदबाजी करने भी नहीं उतरे थे. कमिंस का भारत में फ्लॉप गेंदबाजी का एक बड़ा कारण यहां की पिचें भी रही हैं, जो तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा मदद देती है.


तो क्या नहीं खलेगी पैट कमिंस की कमी?
जी हां, ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस की इतनी कमी नहीं खलेगी. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इंदौर में भी स्पिन ट्रैक ही होगा और यहां भी ऑस्ट्रेलिया ज्यादा से ज्यादा दो तेज गेंदबाज खिला सकती है. इसमें एक कैमरून ग्रीन होंगे जो बल्लेबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया को अच्छा योगदान दे सकेंगे, दूसरा यह कि मिचेल स्टार्क भी अब फिट बताए जा रहे हैं और वह तेज गेंदबाज के तौर पर पैट कमिंस की जगह को भरने के लिए परफेक्ट विकल्प हैं.


जहां तक कप्तानी का सवाल है तो पैट कमिंस की जगह यह जिम्मेदारी संभालने वाले स्टीव स्मिथ भी एक लाजवाब कप्तान रहे हैं. वह 2014 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया के परमानेंट कप्तान थे. उन्होंने अब तक 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली है, इनमें 20 में जीत और 10 में हार मिली है. पिछले भारत दौरे पर भी स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. ऐसे में स्मिथ कप्तानी में पैट कमिंस का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. यानी साफ है कि इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम को किसी भी स्थिति में पैट कमिंस की कमी नहीं खलेगी. इस दिग्गज की गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: क्या टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं थी नागपुर और दिल्ली की पिच? जानें ICC का फैसला