स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी देखने के लिए स्कूल से भाग जाया करते थे पैट कमिंस, बताया असली हीरो
कमिंस ने ब्रॉड को हाल ही के समय का सबसे शानदार गेंदबाज बताया. कमिंस ने माना कि यह बात सभी को पसंद नहीं आएगी.
![स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी देखने के लिए स्कूल से भाग जाया करते थे पैट कमिंस, बताया असली हीरो Pat Cummins used to skip school to watch broad bowling स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी देखने के लिए स्कूल से भाग जाया करते थे पैट कमिंस, बताया असली हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/221b80321226c39e52481f1a751152c81703849168084127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पैट कमिंस ने अपनी सफलता का श्रेय इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को दिया है. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी देखने के लिए पैट कमिंस स्कूल से भी भाग जाया करते थे.
कमिंस ने मैच के बाद बताया, ''मुझे मालूम है बहुत लोगों को यह बात रास नहीं आएगी. लेकिन सच यही है. स्टुअर्ट ब्रॉड मेरे हीरो हैं. मुझे ब्रॉड की गेंदबाजी इतनी पसंद रही है कि इसके लिए मैं स्कूल से भाग जाया करता था. स्टुअर्ट ब्रॉड हमारे समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं.''
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोनों ही पारियों में कप्तान कमिंस की लाजवाब गेंदबाजी देखने को मिली. कमिंस ने पहली पारी में 20 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इसके बाद दूसरी पारी में भी जब मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल रहा था तो कमिंस ने ही मोर्चा संभाला और रिजवान को पवेलियन वापस भेजा. कमिंस दूसरी पारी में 18 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाब रहे. यह दूसरा मौका था जब कमिंस ने टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए. इस परफॉर्मेंस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
कमिंस की कामयाबी
कमिंस की टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी का सिलसिला भी इस मैच के दौरान आगे बढ़ा. कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 57वें टेस्ट में ही 250 विकेट पूरे कर लिए. कमिंस ने टेस्ट फॉर्मेट में 22 के शानदार औसत के साथ 250 विकेट पूरे किए हैं.
बतौर कप्तान भी कमिंस के लिए साल 2023 शानदार साबित किया. कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम डब्लूटीसी फाइनल जीतने में कामयाब रही. इसके बाद छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की अगुवाई में ही वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)