SRH Captain For IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा बदलाव करते हुए पैट कमिंस को नया कप्तान बना दिया है. फ्रेंचाइज़ी ने पिछले सीज़न यानी 2023 में कमान संभालने वाले एडन मार्करम की छुट्टी कर दी है. कमिंस को हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था. इस कीमत में बिकने के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे.  


कमिंस को मोटी रकम में खरीदने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अब उन्हें नई ज़िम्मेदारी देते हुए 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के लिए कप्तान बना दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के ज़रिए नए कप्तान का एलान किया. हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, "हमारे नए कप्तान पैट कमिंस."






पिछले सीज़न सबसे खराब रहा था हैदराबाद का प्रदर्शन 


बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में एडन मार्करम की कप्तानी में खेलते हुए बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था. मार्करम की कप्तानी में टीम 14 में से सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी. टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर रही थी. पिछले सीज़न का खराब प्रदर्शन देखते हुए टीम मैनजमेंट ने ये बदलाव किया. कमिंस मौजूदा वक़्त में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनाया था.


क्या कमिंस बदल पाएंगे हैदराबाद की किस्मत?


कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जितवाकर टेस्ट चैंपियन बनाया था. ऐसे में फैंस उम्मीद लगाएंगे कि इस बार कमिंस अपनी कप्तानी में हैदराबाद को भी चैंपियन बना देंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद क्या कर पाती है. 


 


ये भी पढ़ें...


Viv Richards aur Neena Gupta: इस भारतीय एक्ट्रेस को शादी किए बिना मां बना गए थे 'सर' विव रिचर्ड्स, बेटी से करते हैं बेशुमार प्यार