Pat Cummins MLC: ऑस्ट्रेलिया के दमदार खिलाड़ी पैट कमिंस ने हाल ही में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल तक पहुंची. हालांकि उसे यहां हार का सामना करना पड़ा. कमिंस अब एक और लीग में खेलने के लिए तैयार हैं. वे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए मेजर क्रिकेट लीग में खेलेंगे. इस टूर्नामेंट का 5 जुलाई से आगाज होगा. इसका पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. कमिंस फिलहाल टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे.
क्रिकबज़ की एक खबर के मुताबिक कमिंस सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेल सकते हैं. आरोन फिंच के संन्यास के बाद से टीम में एक जगह खाली है. लिहाजा इसके लिए कमिंस को मौका मिल सकता है. कमिंस का टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 146 मैचों में 163 विकेट झटके हैं. इस दौरान 16 रन देकर 4 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. कमिंस ने 83 पारियों में 857 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. कमिंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 66 रन रहा है.
कमिंस के लिए आईपीएल 2024 भी शानदार रहा था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का परफॉर्मेंस किया. कमिंस ने 16 मैचों में 18 विकेट झटके. इसके साथ 136 रन भी बनाए. कमिंस का ओवर ऑल आईपीएल रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. उन्होंने 58 मैचों में 63 विकेट लिए हैं.
बता दें कि कमिंस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं. वे टी20 विश्व कप 2024 में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में पहला मैच 5 जून को ओमान से है. टीम का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड से है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 जून को मैच खेला जाएगा. वहीं अगला मैच नामीबिया से है. यह मैच 11 जून को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड से है. यह मैच 15 जून को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: आउट थे पूरन, लिया होता DRS तो PNG कर देती T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर