चार टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के नौवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए को चार विकेट से हरा दिया. इंडिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ए की टीम ने 6 विकेट खोकर 74 गेंद शेष रहते ही इसे पूरा कर लिया.


साउथ अफ्रीका-ए के लिए सबसे अधिक पीटर मलान ने 47 रन बनाए. वहीं गिहान कोएलेटे ने 24 और सारे इर्वी ने 20 रनों का योगदान दिया. इंडिया-ए के लिए खलील अहमद ने तीन विकेट लिए. क्रूणाल पांड्या ने दो और मयंक मारकंडे को एक विकेट मिला.


इससे पहले इंडिया-ए की बल्लेबाजी डेन पीटरसन के आगे धराशायी हो गई. पांच विकेट लेने वाले पीटरसन ने भारत को अच्छी शुरुआत से वंचित रखा. इंडिया-ए के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ऑलराउंडर दीपक चहर ने बनाए.


इसके अलावा संजू सैमसन ने 36 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा सिर्फ नीतिश राणा (19) और अंबाती रायुडू (11) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके.