Coronavirus: हर गुजरते दिन के साथ भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश के लिए इस मुश्किल घड़ी में खिलाड़ी आगे आकर मदद की पहल कर रहे हैं. मदद करने वालों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके पठान बंधु काफी आगे हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने भूखे लोगों को खाना खिलाने के लिए 10 हजार किलो चावल दान किए हैं.


इरफान पठान और युसुफ पठान ने खुद गरीब लोगों की मदद के लिए 10 हजार किलो चावल दान करने की जानकारी दी है. इसके साथ ही दोनों भाईयों ने 700 किलो आलू भी दान किए हैं. इतना ही नहीं पठान बंधुओं ने सबसे पहले कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चार हजार मास्क भी दान किए थे.


पठान भाईओं ने कहा, ''हम सरकार की हर संभंव तरीके से मदद करने के लिए तैयार हैं. यह काफी मुश्किल वक्त है और हम सब भारतीयों से घर में ही रहने की अपील करते हैं. घर के अंदर रहकर ही अपना और अपनों की हेल्थ का ख़याल रखा जा सकता है.''


सौरव गांगुली ने भी बांट रहे हैं चावल


बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी 50 लाख रुपये के चावल बांटने का एलान किया था. सौरव गांगुली एक संस्था की मदद से उन लोगों को खाना खिलाने का प्रबंध कर रहे हैं जिन्हें लॉकडाउन की वजह से अपने काम छोड़कर राज्य में वापस लौटना पड़ा है.


इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तीन करोड़ रुपये दान दिए हैं. रोहित शर्मा 80 लाख रुपये और सचिन तेंदुलकर 50 लाख रुपये मदद के तौर पर दान दे चुके हैं.


Coronavirus: यूसुफ और इरफान पठान ने दान किये 4000 मास्क