Sri Lanka vs UAE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में नामिबिया के हाथों हारकर बड़े उलटफेर का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में यूएई के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच में श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने शानदार पारी खेलते हुए 60 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं अपनी पारी के दौरान निसांका ने एक ऐसा शॉट खेला जिसमें उनका जूता निकल गया और वह पिच पर गिर गए हालांकि उन्होंने अपने इस शॉट पर 4 रन बटोरे. वहीं उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


निसांका ने शॉट से किया हैरान
श्रीलंका ओपनर पथुम निसांका ने मैच के 18वें ओवर की पहले गेंद पर थर्डमैन की दिशा में एक ऐसा चौका मारा कि उनके जूते पैर से निकल गए. वहीं वह पिच पर ही गिर गए. पथुम के इस शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया है. दरअसल, इस शॉट लगाने के चक्कर में निसांका गिरे और उनके एक पैर का जूता भी निकल गया. हालांकि गेंद बल्ले से अच्छा कनेक्ट हुई थी और वह चार रनों के लिए चली गई.



कार्तिक ने ली वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक
यूएई के लेग ब्रेक बॉलर कार्तिक मियाप्पन टी20 वर्ल्ड कप 2022  में पहली हैट्रिक  लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक के बाद एक तीन विकेट चटकाए. उनकी इस धारदार गेंदबाजी ने श्रीलंका की तेज रफ्तार को भी थाम दिया. श्रीलंका की टीम जहां एक समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थी और 200 के करीब पहुंच सकती थी, वह टीम इस हैट्रिक के बाद महज 152 रन पर ही सीमित रह गई.


यह भी पढ़ें:


World Cup 2023: भारत सरकार ने टैक्स में नहीं दी छूट, बीसीसीआई को उठाना पड़ जाएगा 950 करोड़ रूपए का नुकसान


IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों से निपटने के लिए पाकिस्तान कर रहा खास तैयारी, जानिए क्या है प्लान