SL vs ENG: Pathum Nissanka ने T20I में अपने नाम की खास उपलब्धि, 9 अर्धशतक के साथ पूरे किए 1000 रन
SL vs ENG: पाथुम निसंका ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बना लिए हैं. उन्होंने अपने नाम एक उपलब्धि कर ली है.
![SL vs ENG: Pathum Nissanka ने T20I में अपने नाम की खास उपलब्धि, 9 अर्धशतक के साथ पूरे किए 1000 रन Pathum Nissanka complete 1000 runs in T20 for Sri Lanka T20 World Cup SL vs ENG Match SL vs ENG: Pathum Nissanka ने T20I में अपने नाम की खास उपलब्धि, 9 अर्धशतक के साथ पूरे किए 1000 रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/3d0be975446c40c014f5bf58f67693391667643181931582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Sri Lanka T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में 2022 (T20 World Cup 2022) में कई बल्लेबाज़ शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं में पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) भी शामिल हैं. उन्होंने आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टी20 इंटरनेशनल में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. निकंसा ने इस मैच में 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी मे कुल 2 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.89 का रहा.
निसंका की पारी में दो चरण देखने को मिले. पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने पहली 30 गेंदों में 120 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और आखिरी की 15 गेंदों में 207 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 31 रन बनाए.
निसंका ने अपना 9वां इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया. उन्होंने 1000 रनों तक पहुंचने के लिए कुल 35 पारियों का सहारा लिया. निसंका ने 36 मैचों की 35 पारियों में 29.85 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.17 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में 89 रन उनका हाई स्कोर रहा है. निसंका ने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
क्या रहा मैच का हाल
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगाए. शुरुआत में आक्रामक दिख रही श्रीलंका को इंग्लैंड ने आखिरी के चार ओवरों में बांध कर रखा. इंग्लैंड ने 16-20 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर श्रीलंका के पांच विकेट गिराए और एक बड़े स्कोर पर लगाम लगाई. इंग्लैंड के तरफ से मार्क वुड ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम करन और आदिल रशीद ने 1-1 सफलता अपने नाम की.
ये भी पढ़ें....
Virat Kohli Birthday: कोहली के जन्मदिन पर हैदराबाद में जश्न की तैयारी, लगाया गया 50 फीट लंबा कटआउट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)