AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका को लगा एक और झटका, ओपनर निसानका कोविड-19 पॉजिटिव हुए
AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की मुश्किल बढ़ती जा रही है. श्रीलंका के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में श्रींलाक को एक और झटका लगा है. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निसानका का गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बीच कोविड से संक्रिमित पाए गए. टीम में यह कोविड-19 का छठा मामला है.
सोमवार सुबह चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक अपडेट जारी करते हुए कहा कि ओशादा फर्नाडो निसानका कोविड से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें क्वारंटीन किया गया है और चिकित्सकों की देखरेख में हैं.
फर्नाडो ने सीरीज के सलामी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज की जगह सी थी, लेकिन वे भी संक्रमित पाए गए. हालांकि, जेफरी वांडरसे, धनंजया डी सिल्वा, असिथा फर्नाडो के बाद श्रीलंकाई खेमे में यह छठा कोविड-19 मामला है. स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने शुरुआती टेस्ट नहीं खेला था. उन्हें दूसरे मैच के लिए बुलाए जाने की संभावना थी, लेकिन वे भी कोविड से संक्रमित मिले हैं.
मजबूत स्थिति में है श्रीलंका
श्रीलंका ने हालांकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 364 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 554 रन बनाए और वह पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा.
श्रीलंका की ओर से पारी के हीरो दिनेश चांदीमल रहे. चांदीमल ने 206 रन की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने चार विकेट हासिल किए.
India Playing 11: ओपनिंग में रोहित शर्मा को मिलेगा शिखर धवन का साथ, ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11