Watch: दिल्ली के खिलाड़ियों ने रन आउट का गंवाया आसान मौका, मैदान पर जो हुआ उसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
IPL 2023: पंजाब किंग्स की बैटिंग के दौरान 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से फील्डिंग के दौरान ऐसी गलतियां हुईं, जिस पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है.
IPL 2023 Viral Video: आईपीएल में फील्डिंग का स्टैंडर्ड काफी उंचा रहा है, लेकिन किसी-किसी दिन फील्डरों से फील्डिंग के दौरान ऐसी गलतियां हुई, जिस पर फैंस को भरोसा नहीं हुआ. बहरहाल, बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस मैच में पंजाब किंग्स के सामने थी डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स. पंजाब किंग्स की बैटिंग के दौरान 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से फील्डिंग के दौरान ऐसी गलतियां हुईं, जिस पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ कुछ ऐसा...
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद यॉर्कर डाली, जबकि बल्लेबाज सामने थे लियम लिविंगस्टोन... मुकेश कुमार की यॉर्कर गेंद को लियम लिविंगस्टोन ने कवर की तरफ खेला, वहां फील्डिंग कर रहे थे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर. शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन रन लेने के लिए 1-2 कदम आगे बढ़े, लेकिन बाक में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया. हालांकि, तब तक दूसरे छोड़ पर खड़े बल्लेबाज अथर्व ताइडे क्रीज से बाहर आ चुके थे, लेकिन डेविड वार्नर विकेट पर गेंद नहीं मार सके. इस तरह अथर्व ताइडे बाल-बाल बचे.
The delivery that had confusion written all over it 😅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
Relive that missed opportunity here 🎥🔽
#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/WJMWVOzpMb
इसके बाद फिर क्या हुआ?
लेकिन कहानी यही खत्म नहीं हुई... इसके बाद लियम लिविंगस्टोन ने रन दौड़ने की कोशिश की, लेकिन इस बार अथर्व ताइडे ने रन दौड़ने से साफ मना कर दिया. वहीं, लियम लिविंगस्टोन क्रीज से काफी बाहर आ चुके थे, लेकिन इसके दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर फिल साल्ट गेंद को नहीं पकड़ सके. इस तरह लियम लिविंगस्टोन आउट होने से बाल-बाल बचे. बहरहाल, इस दौरान जिस तरह का ड्रामा देखने को मिला, अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
MS Dhoni: इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने में टॉप पर हैं एमएस धोनी, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा