PBKS vs DC: पंजाब ने दिल्ली को दिया 167 रनों का लक्ष्य, मयंक अग्रवाल ने खेली 99 रनों की पारी
PBKS vs DC: पंजाब के लिए केएल राहुल की जगह कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और चार छक्के निकले.
Punjab vs Delhi: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 167 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए केएल राहुल की जगह कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और चार छक्के निकले. वहीं दिल्ली के लिए कगीसो रबाडा ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. केएल राहुल की गैर मौजूदगी में पारी की शुरुआत करने मयंक अग्रवाल और प्रभसिमरन सिंह आए. प्रभसिमरन 16 गेंदो में 12 रन बनाकर 17 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद क्रिस गेल भी 9 गेंदो में 13 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद चार नंबर पर बैटिंग करने आए डेब्यू मैन डेविड मलान ने मयंक के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. मलान ने 26 गेंदो में 26 रन बनाए. इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, लेकिन कप्तान मयंक एक छोर पर डटे रहे.
मयंक ने 58 गेंदो में 99 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और चार छक्के निकले. मयंक आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान डेब्यू मैच में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए.
वहीं दिल्ली के लिए कगीसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा आवेश खान और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.