PBKS vs KKR: मोर्गन की कप्तानी पारी के दम पर कोलकाता ने पंजाब को दी करारी शिकस्त
PBKS vs KKR IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये आईपीएल के 14वें सीजन के 21वें मैच में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया.
124 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 16.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ केकेआर ने 5 विकेट से ये मैच जीत लिया. कप्तान मोर्गन ने 40 गेंदों पर नाबाद 47 रन और कार्तिक ने 6 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रन बनाए.
केकेआर को जीत के लिये 24 गेंदों पर 9 रन चाहिए. दिनेश कार्तिक 3 गेंदों पर 2 रन और इयोन मोर्गन 39 गेंदों पर 46 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हुड्डा के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का और एक चौका लगा.
केकेआर को जीत के लिये 30 गेंदों पर 22 रन चाहिए. दिनेश कार्तिक 2 गेंदों पर 1 रन और इयोन मोर्गन 34 गेंदों पर 34 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रवि बिश्नोई के इस ओवर में 4 रन आये.
आंद्रे रसेल 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. ये कोलकाता की टीम के लिये बड़ा झटका है. एक बार फिर केकेआर की टीम की मुसिबत बढ़ गई है.
केकेआर को जीत के लिये 36 गेंदों पर 26 रन चाहिए. आंद्रे रसेल 9 गेंदों पर 10 रन और इयोन मोर्गन 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जॉर्डन के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौकी लगा.
केकेआर को जीत के लिये 42 गेंदों पर 33 रन चाहिए. आंद्रे रसेल 6 गेंदों पर 5 रन और इयोन मोर्गन 27 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. बिश्नोई के इस ओवर में तीन रन आये. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का देखने को मिल रहा है.
राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल बैटिंग के लिये आये हैं. केकेआर को जीत के लिये 48 गेंदों पर 36 रन चाहिए. आंद्रे रसेल 4 गेंदों पर 4 रन और इयोन मोर्गन 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. शमी के इस ओवर में पांच रन आये.
राहुल त्रिपाठी 32 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके लगाये. दीपक हुड्डा ने पंजाब को चौथी सफलता दिलाई. केकेआर का स्कोर 11 ओवर के बाद 83/4
केकेआर को जीत के लिये 60 गेंदों पर 48 रन चाहिए. राहुल त्रिपाठी 29 गेंदों पर 36 रन और इयोन मोर्गन 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. केकेआर के दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
केकेआर को जीत के लिये 66 गेंदों पर 56 रन चाहिए. राहुल त्रिपाठी 23 गेंदों पर 28 रन और इयोन मोर्गन 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रवि बिश्नोई के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. दोनों प्लेयर के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है.
राहुल त्रिपाठी 19 गेंदों पर 21 रन और इयोन मोर्गन 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में तीन चौके लगे. केकेआर के दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
कोलकाता को जीत के लिये 124 रनों का लक्ष्य मिला है. राहुल त्रिपाठी 15 गेंदों पर 16 रन और इयोन मोर्गन 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रवि बिश्नोई के इस ओवर में केवल चार रन आये. उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की.
कोलकाता को जीत के लिये 124 रनों का लक्ष्य मिला है. राहुल त्रिपाठी 13 गेंदों पर 15 रन और इयोन मोर्गन 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शमी ने इस ओवर में 5 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा.
केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही है उसे तीन विकेट बेहद जल्दी गिर गये हैं. कोलकाता को जीत के लिये 124 रनों का लक्ष्य मिला है. राहुल त्रिपाठी 10 गेंदों पर 15 रन और इयोन मोर्गन 07 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 10 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.
सुनील नरेन के आउट होने के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन बैटिंग के लिये आये हैं. कोलकाता को जीत के लिये 124 रनों का लक्ष्य मिला है. राहुल त्रिपाठी 5 गेंदों पर 06 रन और इयोन मोर्गन 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 10 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगा.
अर्शदीप सिंह ने सुनील नरेन को जीरो पर पवेलियन वापस भेज दिया है. नरेन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. रवि बिश्नोई ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. केकेआर के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. केकेआर का स्कोर 3 ओवर के बाद 17/3
नितीश राणा के बाद शुभमन गिल भी 8 गेंदों पर 09 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मोहम्मद शमी ने गिल को Lbw आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई. गिल ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके लगाये. केकेआर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. कोलकाता का स्कोर 2 ओवर के बाद 10/2
मोइसेस हेनरिक्स ने नितीश राणा को जीरो पर आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई. कोलकाता को जीत के लिये 124 रनों का टारगेट मिला है. केकेआर का स्कोर 1 ओवर के बाद 5/1
पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिये हैं. कोलकाता को जीत के लिये 124 रनों का टारगेट मिला है. प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में 2 छक्के लगे और 1 विकेट आया.
पैट कमिंस ने रवि बिश्नोई को आउट कर कोलकाता को 8वीं सफलता दिलाई. पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. कमिंस के इस ओवर में एक विकट और 11 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का गया. पंजाब किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद 109/8
शाहरुख खान 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्का लगाया. कोलकाता की टीम बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही है. पंजाब का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 98/7
शाहरुख खान 12 गेंदों पर 13 रन और क्रिस जॉर्डन 6 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 4 रन आये. पंजाब की टीम को अगर अच्छा स्कोर बनाना है तो बड़े शॉर्ट्स लगाने होंगे. फिलहाल केकेआर की टीम ने मैच पर पकड़ बनाई हुई है.
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद क्रिस जॉर्डन बल्लेबाजी के लिये आये हैं. शाहरुख खान 11 गेंदों पर 12 रन और क्रिस जॉर्डन 4 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इस वक्त पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है.
वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन को आउट कर पंजाब किंग्स को छठा झटका दिया. केकेआर की टीम इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही है. पूरन 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छ्क्का लगाया. कोलकाता का स्कोर 15 ओवर के बाद 82/6
सुनील नरेन ने मोइसेस हेनरिक्स को 2 रनों पर आउट कर कोलकाता को पांचवीं सफलता दिलाई. पंजाब की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. हेनरिक्स के आउट होने के बाद शाहरुख खान बैटिंग के लिये आये हैं. पंजाब किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 78/5
सुनील नरेन ने मयंक अग्रवाल को आउट कर कोलकाता को चौथी सफलता दिलाई. नरेन की गेंद पर मयंक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना कैच राहुल त्रिपाठी को दे बैठे. राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच लपका. पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. पंजाब किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 63/4
निकोलस पूरन 9 गेंदों पर 05 रन और मयंक अग्रवाल 32 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 4 रन आये. कोलकाता के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं और पंजाब के बल्लेबाजों को बड़े शॉर्ट्स लगाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं.
निकोलस पूरन 6 गेंदों पर 3 रन और मयंक अग्रवाल 29 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में मयंक ने शानदार छक्का लगाया.
दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बैटिंग के लिये आये हैं. निकोलस पूरन 4 गेंदों पर 2 रन और मयंक अग्रवाल 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. आंद्र रसेल ने इस ओवर में 2 रन दिये. केकेआर के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने दीपक हुड्डा को आउट कर केकेआर को तीसरी सफलता दिलाई. हुड्डा 4 गेंदों पर 01 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है उसके विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 44/3
पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं. दीपक हुड्डा 2 गेंदों पर 1 रन और मयंक अग्रवाल 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कोलकाता ने मैच में जबरदस्त वापसी की है
पंजाब किंग्स को दूसरा बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल के बाद क्रिस गेल भी आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. शिवम मावी ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. गेल 00 पर आउट हुए. इस वक्त पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है.
पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर केएल राहुल नरेन को अपना कैच दे बैठे. राहुल ने 20 गेंदों पर 19 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कमिंस ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई. राहुल के आउट होने के बाद गेल बैटिंग के लिये आये हैं. पंजाब का स्कोर पावरप्ले के बाद 37/1
केएल राहुल 18 गेंदों पर 13 रन और मयंक अग्रवाल 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 2 रन आये. मावी ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को शॉट लगाने का कोई अवसर नहीं दिया. आज का मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है.
पंजाब को तेज और अच्छी शुरुआत मिल चुकी है. केएल राहुल 13 गेंदों पर 12 रन और मयंक अग्रवाल 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सुनील नरेन के इस ओवर में 7 रन आये. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है. केएल राहुल 08 गेंदों पर 06 रन और मयंक अग्रवाल 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका आया. केकेआर की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
केएल राहुल 07 गेंदों पर 05 रन और मयंक अग्रवाल 5 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका और एक छक्का आया. पंजाब को अच्छी शुरुआत मिल गई है.
मंयक अग्रवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. केएल राहुल 4 गेंदों पर 01 रन और मयंक अग्रवाल 2 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 2 रन आये. पिच काफी अच्छी दिख रही है. गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही है.
कोलकाता और पंजाब दोनों टीमों के लिये जीत बेहद जरूरी है. पंजाब जहां जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, केकेआर की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. मैच शुरू होने में बेहद कम वक्त बचा है.
IPL 2021: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
IPL 2021: टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा यह एक नई जगह और नई पिच है, महत्वपूर्ण है कि हम अच्छी शुरुआत करें.
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रिसिद्द कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2021: केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. हम आज एक बड़ा कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं.
IPL 2021: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, परिधि कृष्ण, शाकिब अल हसन
IPL 2021: केएल राहुल (कप्तान / विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबीसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह इशान पोरेल, दर्शन नल्कंडे, क्रिस जॉर्डन, दाविद मालन, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन में आज केकेआर का सामना पंजाब से होगा. पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन संघर्ष कर रही है.
बैकग्राउंड
IPL 2021: आईपीएल के 14वें सीजन में पांचवें नंबर पर काबिज पंजाब किंग्स सीजन के 21वें मैच में सोमवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. लीग के 14वें सीजन में मुंबई और चेन्नई में शुरूआती 20 मैच होने के बाद आईपीएल का पड़ाव अब अहमदाबाद पहुंच चुका है.
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराया है, जबकि कोलकाता को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता की सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम है, जो बड़े स्कोर करने में विफल रही है.
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन भी रन बनाने में विफल रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में अब तक केवल 45 रन ही बनाए हैं. पिछले मैच में तो वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए. कप्तान ने मैच के बाद कहा कि टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने की अपनी इच्छाशक्ति दिखानी होगी. कोलकाता की गेंदबाजी भी चिंता का विषय बनी हुई है. महंगे खिलाड़ियों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे हैं और अब टीम प्रबंधन उनकी जगह कीवी गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन को मौका दे सकता है.
पंजाब की टीम हालांकि जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम की गेंदबाजी अब तक शानदार रही है, लेकिन उसके बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के वापस आने से टीम को फायदा हुआ है, जिन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है. टीम के लिए अच्छी बात ये है कि मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल फॉर्म में लौट चुके हैं. कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. हालांकि ज्यादा ओस देखने को नही मिलेगी. अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है. बारिश की संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
हेड-टू-हेड
कोलकाता और पंजाब की टीमें आईपीएल में अब तक 27 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है. कोलकाता की टीम ने 18 बार बाजी मारी है. जबकि पंजाब को केवल 9 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में, नाइट राइडर्स ने किंग्स पर चार बार जीत दर्ज की है.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रिसिद्द कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -