Punjab vs Mumbai Fantasy 11 Predictions: अब से कुछ ही देर में आईपीएल 2021 का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. इस मैच के आगाज़ से पहले जानिए कि आज की बेस्ट विनिंग फैनटसी इलेवन क्या हो सकती है. 


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के​ खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था. वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. हालांकि, मिडिल ऑर्डर का नहीं चल पाना टीम के लिये सबसे बड़ी चिंता है. कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में जयंत यादव को मौका दिया था, लेकिन इस मैच में वह अपनी टीम में एक बदलाव कर सकते हैं. 


वहीं पंजाब ने जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद से उसकी टीम जूझती रही है. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 120 रन ही बना पायी. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम अभी तक सही कॉम्बिनेशन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. 


पंजाब के कप्तान केएल राहुल लगातार हार के बाद आज अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. माना जा रहा है कि आज टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है. साथ ही टीम में क्रिस जॉर्डन की भी एंट्री हो सकती है. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट. 


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, डेविड मलान, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह. 


इस मैच की बेस्ट विनिंग Fantasy 11


विकेटकीपर- केएल राहुल (उपकप्तान). 


बल्लेबाज़- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव (कप्तान). 


ऑलराउंडर्स- दीपक हुड्डा और कीरन पोलार्ड. 


गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.