PBKS vs MI: मुंबई ने पंजाब को दिया 132 रनों का लक्ष्य, रोहित ने खेली कप्तानी पारी
Punjab vs Mumbai: पंजाब किंग्स के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 21 रन दो महत्वपूर्ण विकेट झटके.
PBKS vs MI: आईपीएल 2021 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 132 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52 गेंदो में 63 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब किंग्स के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 21 रन दो महत्वपूर्ण विकेट झटके.
मुंबई के लिए रोहित (63) के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदो में 33 और कीरन पोलार्ड ने 12 गेंदो में नाबाद 16 रनों की पारी खेली. हालांकि, हार्दिक पांड्या एक बार फिर नाकाम रहे. हार्दिक चार गेंदो में सिर्फ एक रन ही बना सके. वहीं इशान किशन का बल्ला भी नहीं चला. किशन आज तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए और 17 गेंदो में सिर्फ छह रन ही बना सके.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्हें तीन रनों पर दीपक हुड्डा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद तीन नंबर पर पर बल्लेबाज़ी करने आए और 17 गेंदो में सिर्फ छह रन ही बना सके.
पावर प्ले में मुंबई सिर्फ 22 रन ही बना सकी. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित ने 81 रनों की साझेदारी की. सूर्यकुमार 27 गेंदो में 33 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया.
वहीं रोहित शर्मा ने 52 गेंदो में 63 रनों की कप्तानी पारी खेली. अपनी इस पारी में रोहित ने पांच चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा कीरन पोलार्ड 12 गेंदो में नाबाद 16, हार्दिक पांड्या 01 और क्रुणाल पांड्या 03 रन ही बना सके.
वहीं पंजाब किंग्स के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 21 रन दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं अर्शदीप सिंह और दीपक हु्डडा को एक-एक सफलता मिली.