(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की Playing XI
PBKS vs MI: पंजाब किंग्स की टीम में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की वापसी हुई है. वहीं मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
Punjab vs Mumbai: आईपीएल 2021 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाज़ी करेगी. पंजाब की टीम में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की वापसी हुई है. वहीं मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
पंजाब किंग्स ने एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज़ क्रिस गेल पर भरोसा दिखाया है, जबकि वह अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. इस मैच में भी टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ डेविड मलान को मौका नहीं मिला है.
वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वह एक बार फिर सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही उतरे हैं. दरअसल, चेन्नई की पिच को देखते हुए उन्होंने टीम में तीन स्पिनर्स को जगह दी है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स, दोनों ही टीमों का यह पांचवां मुकाबला है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने दो मैच जीते हैं जबकि दो में उसकी हार हुई है. वो चार अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं पंजाब ने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि तीन मैचों में उसकी हार हुई है. यह टीम दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.