PBKS vs MI : पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से दी मात, केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
PBKS vs MI Score IPL 2021: पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
LIVE
Background
PBKS vs MI Score IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 मैच नंबर 17 में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. पंजाब किंग्स ने इस सीजन अपना पहला गेम जीता लेकिन अपने अगले तीन गेम हार गए और अब वह अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है. दूसरी ओर, गत चैंपियन अपना पहला गेम हार गए लेकिन अपने अगले दो गेम जीतकर उन्होंने वापसी की. हालांकि, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उनका विजय अभियान रोक दिया. मुंबई ने अपने चार मैचों में दो जीते और दो हारे हैं. वह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं.
इस सीजन मुंबई के मिडिल ऑर्डर ने काफी निराश किया है. मुंबई को इस सीजन अपने मध्यक्रम पर काम करने की जरुरत है. लोकेश राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब को इस सीजन केवल एक जीत मिली है. ऐसे में वह मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज कर पटरी पर लौटना चाहेगी. पंजाब की टीम इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकता है. क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से पंजाब की टीम को काफी उम्मीद हैं. लेकिन उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है. पंजाब किंग्स ने दुनिया के नंबर-1 टी 20 बल्लेबाज डेविड मलान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. टीम रवि बिश्नोई को वापस ला सकती है, जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. चेपक में पंजाब का यह केवल दूसरा मैच होगा जबकि मंबई ने अपने सभी मैच यहीं खेले हैं.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजो को रन बनाने के लिये संघर्ष करते देखा गया है. हालांकि इस पिच पर 200 से अधिक का स्कोर बना है. लेकिन ज्यादातर बल्लेबाजों को रन बनाते वक्त मुश्किलों का सामना करते देखा गया है. ये पिच स्पिनरों के लिये मददगार हो सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
हेड-टू-हेड
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल में अब तक 26 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं. जिसमें पलड़ा मुंबई इंडियंस का भारी नजर आता है. मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत दर्ज की है. जबकि पंजाब किंग्स 12 मैच जीती है.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान& विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल/ डेविड मालन, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन, रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
PBKS vs MI: पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से दी मात
IPL 2021: मुंबई के दिये 132 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 17.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ पंजाब की टीम ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया. क्रिस गेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 43 रन और केएल राहुल 52 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए.
PBKS vs MI Live: केएल राहुल ने जड़ी फिफ्टी
IPL 2021: क्रिस गेल 33 गेंदों पर 36 रन और केएल राहुल 50 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिये 18 गेंदों पर चाहिए 17 रन. बुमराह के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. पंजाब किंग्स को 132 रनों का टारगेट मिला है.
PBKS vs MI Live: पंजाब किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 108/1
IPL 2021: क्रिस गेल 28 गेंदों पर 30 रन और केएल राहुल 49 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिये 24 गेंदों पर चाहिए 24 रन. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. पंजाब किंग्स को 132 रनों का टारगेट मिला है. मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
PBKS vs MI Live: पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 99/1
IPL 2021: क्रिस गेल 26 गेंदों पर 25 रन और केएल राहुल 45 गेंदों पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब को जीत के लिये 30 गेंदों पर चाहिए 33 रन. जयंत यादव के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. पंजाब किंग्स को 132 रनों का टारगेट मिला है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
PBKS vs MI Live: पंजाब किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 93/1
IPL 2021: क्रिस गेल 20 गेंदों पर 19 रन और केएल राहुल 45 गेंदों पर 48 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. पंजाब को जीत के लिये 36 गेंदों पर चाहिए 39 रन. पोलार्ड के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. पंजाब किंग्स को 132 रनों का टारगेट मिला है.