PBKS vs RCB Possible Playing11: IPL में आज (20 अप्रैल) होने वाले पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मोहाली में दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के पंजाब की ओर से मैदान में उतरने के पूरे-पूरे आसार हैं. चोटिल होने के कारण यह खिलाड़ी इस सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में पंजाब की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सका था.


लिविंगस्टोन के साथ ही पिछले मैच में शोल्डर इंजरी के कारण गैर मौजूद रहे कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी आज के मैच में फिर से पंजाब को लीड करते नजर आ सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अगर लिविंगस्टोन और शिखर की वापसी होती है तो पंजाब अपने पिछले मैच की विजेता टीम से किन्हें बाहर करती है. वहीं, RCB की टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद संभवतः अपनी उसी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है.


दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स


पंजाब किंग्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): शिखर धवन/अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, सैम कर्रन, शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन.


पंजाब किंग्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): शिखर धवन/अथर्व तायड़े, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, सैम कर्रन, शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, राहुल चाहर.


पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल चाहर/प्रभसिमरन सिंह.


RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरॉर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार विषाक.


RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरॉर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार विषाक, मोहम्मद सिराज.


RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद सिराज/सुयश प्रभुदेसाई.


यह भी पढ़ें...


मुथैया मुरलीधरन के टॉप-10 टेस्ट रिकॉर्ड्स