PBKS vs RCB : युवा हरप्रीत बरार की फिरकी में फंसा बैंगलोर, पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत

PBKS vs RCB PL 2021: पंजाब किंग्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से मात दी.

एपीबी न्यूज Last Updated: 30 Apr 2021 06:39 PM
पंजाब ने बैंगलोर को 34 रनों से हराया

180 रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बनाई पाई. इसी के साथ पंजाब ने ये मुकाबला 34 रनों से जीत लिया. इस मैच में युवा हरप्रीत बरार ने सर्वाधिक 3 विकेट और रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा मेरेडिथ, शमी और जॉर्डन को 1-1 विकेट मिला. इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की.

बैंगलोर को लगा 8वां झटका


रवि बिश्नोई ने मोहम्मद शमी की गेंद पर हर्षल पटेल का शानदार कैच लपका. पटेल ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए. उन्होने तीन चौके और 2 छक्के लगाये.

बैंगलोर का स्कोर 19 ओवर के बाद 133/7

हर्षल पटेल 11 गेंदों पर 27 रन और काइल जैमीसन 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जॉर्डन के इस ओवर में 16 रन आये. बैंगलोर को 180 रनों का लक्ष्य मिला है. बैंगलोर को जीत के लिये 6 गेंदों पर 47 रन चाहिए.

बैंगलोर का स्कोर 18 ओवर के बाद 117/7

हर्षल पटेल 7 गेंदों पर 12 रन और काइल जैमीसन 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शमी के इस ओवर में 15 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. बैंगलोर को जीत के लिये 12 गेंदों पर 63 रन चाहिए.

बैंगलोर का स्कोर 17 ओवर के बाद 102/7

हर्षल पटेल 3 गेंदों पर 2 रन और काइल जैमीसन 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में 6 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. बैंगलोर को जीत के लिये 18 गेंदों पर 78 रन चाहिए.

रवि बिश्नोई ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

रवि बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अहमद बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उन्होंने 11 गेंदों पर 08 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. इसकी अगली ही गेंद पर डेनियल सैम्स भी बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये हैं. बैंगलोर का स्कोर 17 ओवर के बाद 96/7 

बैंगलोर को लगा पांचवां झटका, पाटीदार 31 रन पर लौटे पवेलियन


रजत पाटीदार 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जॉर्डन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पाटीदार कैच आउट हुए. इस वक्त बैंगलोर की टीम मुश्किलों में दिख रही है. बैंगलोर को जीत के लिये 30 गेंदों पर चाहिए 88 रन.

बैंगलोर को जीत के लिये 36 गेंदों पर चाहिए 96 रन

शाहबाज अहमद 6 गेंदों पर 2 रन और रजट पाटीदार 28 गेंदों पर 30 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दीपक हुड्डा के इस ओवर में 13 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. पाटीदार ने इस ओवर में एक चौका और 1 छक्का जड़ा.

बैंगलोर को लगा चौथा झटका, एबी डिविलियर्स लौटे पवेलियन

 एबी डिविलियर्स 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हरप्रीत बरार ने अपनी गेंदबाजी से पूरा मैच पलट दिया है. ये उनकी तीसरी विकेट है. इससे पहले उन्होंने विराट और मैक्सवेल का विकेट चटकाया. बैंगलोर का स्कोर 13 ओवर के बाद  71/4

हरप्रीत बरार ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

हरप्रीत बरार ने पहले विराट कोहली को बोल्ड किया. कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद अगली की गेंद पर हरप्रीत ने मैक्सवेल को बोल्ड किया. बैंगलोर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. बैंगलोर का स्कोर 11 ओवर के बाद 62/3

बैंगलोर का स्कोर 10 ओवर के बाद 62/1

विराट कोहली 33 गेंदों पर 35 रन और रजट पाटीदार 21 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.  रवि बिश्नोई के इस ओवर में 3 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. 

बैंगलोर का स्कोर 9 ओवर के बाद 59/1

विराट कोहली 29 गेंदों पर 33 रन और रजट पाटीदार 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हरप्रीत बरार के इस ओवर में 9 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. विराट ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया.

बैंगलोर का स्कोर 8 ओवर के बाद 50/1

विराट कोहली 25 गेंदों पर 28 रन और रजट पाटीदार 17 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जॉर्डन के इस ओवर में 4 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिल रहा है.

बैंगलोर का स्कोर 7 ओवर के बाद 46/1

विराट कोहली 23 गेंदों पर 26 रन और रजट पाटीदार 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बरार के इस ओवर में 10 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. विराट कोहली ने इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया.

पावर-प्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 36/1

विराट कोहली 18 गेंदों पर 17 रन और रजट पाटीदार 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रवि बिश्नोई के इस ओवर में 4 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. बैंगलोर की शुरुआत धीमी रही है.

बैंगलोर का स्कोर 5 ओवर के बाद 32/1


विराट कोहली 15 गेंदों पर 15 रन और रजट पाटीदार 09 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रिले मेरेडिथ के इस ओवर में 7 रन आये. पाटीदार ने इस ओवर में एक चौका लगाया. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है.

बैंगलोर का स्कोर 4 ओवर के बाद 25/1

देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद रजत पाटीदार बैटिंग के लिये आये हैं. विराट कोहली 14 गेंदों पर 14 रन और रजट पाटीदार 04 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद शमी के इस ओवर में 5 रन आये. पंजाब के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

बैंगलोर को लगा बड़ा झटका, मेरेडिथ ने पडिक्कल को किया बोल्ड

मेरेडिथ ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई. छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर पडिक्कल बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये हैं. उन्होंने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद रजत पाटीदार बैटिंग के लिये आये हैं. बैंगलोर का स्कोर 3 ओवर के बाद 20/1

बैंगलोर का स्कोर 2 ओवर के बाद 12/0

विराट कोहली 8 गेंदों पर 11 रन और देवदत्त पडिक्कल 04 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद शमी के इस ओवर में 5 रन आये. विराट ने इस ओवर में एक चौका लगाया. मैच काफी कांटे की टक्कर का जारी है.

बैंगलोर का स्कोर 1 ओवर के बाद 7/0

विराट कोहली 4 गेंदों पर 06 रन और देवदत्त पडिक्कल 2 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रिले मेरेडिथ के इस ओवर में 7 रन आये. विराट ने इस ओवर में एक चौका लगाया. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का टारगेट मिला है.


 

पंजाब ने बैंगलोर को दिया 180 रनों का टारगेट

पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिये हैं. बैंगलोर को जीत के लिये 180 रनों का लक्ष्य मिला है. केएल राहुल ने 57 गेंदों पर नाबाद 91 रन और हरप्रीत बरार ने 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए. हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 22 रन आये. उनके इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगे.

पंजाब किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद 157/5

केएल राहुल 53 गेंदों पर 76 रन और हरप्रीत बरार 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिराज के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने चौका लगाया. सिराज ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की.

पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 150/5

केएल राहुल 51 गेंदों पर 71 रन और हरप्रीत बरार 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर्षल पटेल के इस ओवर में 18 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का आया. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 

पंजाब किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद 132/5

केएल राहुल 48 गेंदों पर 64 रन और हरप्रीत बरार 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेनियल सैम्स के इस ओवर में 6 रन आये. बैंगलोर के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं और पंजाब के बल्लेबाजों को बड़े शॉर्ट्स लगाने का मौका नहीं दे रहे हैं.
 

पंजाब किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 126/5

केएल राहुल 45 गेंदों पर 60 रन और हरप्रीत बरार 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शाहबाज अहमद के इस ओवर में 7 रन आये. पंजाब की टीम फिलहाल मुश्किलों में फंसी दिख रही है. 

पंजाब को लगा पांचवां झटका, चहल ने शाहरुख को किया बोल्ड

पंजाब के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. शाहरुख खान को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड कर जीरो पर पवेलियन वापस भेज दिया है. पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 119/5

पंजाब को लगा चौथा झटका, दीपक हुड्डा 5 रन पर लौटे पवेलियन

पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. हुड्डा 9 गेंदों पर 05 रन बनाकर आउट हो गये हैं. शाहबाज अहमद ने हुड्डा को आउट किया. वह बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए.

पंजाब किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 113/3

केएल राहुल 39 गेंदों पर 53 रन और दीपक हुड्डा 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल के इस ओवर में 4 रन आये. पंजाब की टीम फिलहाल मुश्किलों में फंसी दिख रही है. बैंगलोर के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

पंजाब को लगा तीसरा झटका, निकोलस पूरन जीरो पर लौटे पवेलियन

क्रिस गेल के आउट होने के बाद निकोलस भी शून्य पर पवेलियन लौट गये हैं. काइल जैमसन ने बैंगलोर को तीसरी सफलता दिलाई. पंजाब के लगातार 2 विकेट गिर गये हैं. इस वक्त पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. पंजाब का स्कोर 12 ओवर के बाद 109/3

पंजाब को लगा बड़ा झटका, गेल 46 रन पर लौटे पवेलियन

डेनियल सैम्स ने क्रिस गेल को आउट कर बैंगलोर को दूसरी सफलता दिलाई. क्रिस गेल 24 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाये. पंजाब की टीम के लिये ये बड़ा झटका है. वह काफी तेजी से रन बना रहे थे. उनके आउट होने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिये आये हैं. पंजाब का स्कोर 11 ओवर के बाद 100/2

पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 90/1

पंजाब की टीम को एक मजबूत शुरुआत मिल गई है. केएल राहुल 31 गेंदों पर 36 रन और क्रिस गेल 22 गेंदों पर 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर्षल पटेल के इस ओवर में 7 रन आये. गेल ने इस ओवर में चौका लगाया. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

पंजाब किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 83/1

केएल राहुल 30 गेंदों पर 35 रन और क्रिस गेल 17 गेंदों पर 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल के इस ओवर में 13 रन आये. केएल राहुल ने इस ओवर में एक चौका  और आखिरी गेंद पर एक छक्का जड़ा. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 70/1

केएल राहुल 27 गेंदों पर 24 रन और क्रिस गेल 14 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हर्षल पटेल के इस ओवर में 6 रन आये. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

तूफानी अंदाज में खेल रहे गेल, पंजाब का स्कोर 7 ओवर के बाद 64/1


चहल के इस ओवर में 15 रन आये. क्रिस गेल ने इस ओवर में 2 छक्के जड़े. केएल राहुल 22 गेंदों पर 19 रन और क्रिस गेल 13 गेंदों पर 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.  क्रिस गेल आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

पावर-प्ले के बाद पंजाब का स्कोर 49/1, गेल-राहुल क्रीज पर

काइल जैमीसन के इस ओवर में 20 रन आये. क्रिस गेल ने इस ओवर में पांच चौके लगाये. पहले चार चौके उन्होंने शुरुआत चार गेंदों पर जड़े और एक आखिरी गेंद पर लगाया. केएल राहुल 21 गेंदों पर 18 रन और क्रिस गेल 8 गेंदों पर 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब को तेज शुरुआत मिल गई है.

पंजाब किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 29/1

प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद क्रिस गेल बैटिंग के लिये आये हैं. केएल राहुल 21 गेंदों पर 18 रन और क्रिस गेल 2 गेंदों पर 02 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिराज के इस ओर में 8 रन आये. केएल राहुल ने इस ओवर में एक चौका जड़ा.

पंजाब को लगा पहला झटका

काइल जैमीसन ने प्रभसिमरन को आउट कर बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई. प्रभसिमरन 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. वह जैमीसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कोहली को अपना कैच दे बैठे. उनके आउट होने के बाद क्रिस गेल बैटिंग के लिये आये हैं. पंजाब का स्कोर 4 ओवर के बाद 21/1

पंजाब किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद 18/0

केएल राहुल 13 गेंदों पर 10 रन और प्रभसिमरन सिंह 5 गेंदों पर 07 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेनियल सैम्स के इस ओर में 5 रन आये. उनसे इस ओवर में प्रभसिमरन ने एक चौका लगाया. पंजाब को एक अच्छी शुरुआत मिल गई है.

पंजाब किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 13/0

केएल राहुल 10 गेंदों पर 09 रन और प्रभसिमरन सिंह 2 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज के इस ओर में 10 रन आये. उनसे इस ओवर में राहुल ने शानदार छक्का जड़ा. बैंगलोर की टीम विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रही है.

पंजाब का स्कोर 1 ओवर के बाद 3/0

पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही है. केएल राहुल 5 गेंदों पर 02 रन और प्रभसिमरन सिंह 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. डेनियल सैम्स ने पहला ओवर फेंका और केवल तीन रन दिये.

पंजाब किंग्स करेगी पहले बैटिंग


बैंगलोर ने पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह सातवां मैच है. बैंगलोर ने अब तक खेले गए छह मुकाबलों में से पांच जीते हैं और एक हारा है. उसके खाते में 10 अंक हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, पंजाब ने छह में से दो मैच जीते हैं और चार मैच गंवाए हैं. उसके खाते में चार अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है.

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन


पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार

टॉस जीतने के बाद ये बोले विराट

टॉस जीतने के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट ने कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसके पीछे वजह कल खेला गया मुकाबला और छोटी बाउंड्री हैं.

बैंगलोर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, ये रही प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, काइल जैमसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

कुछ देर में होगा टॉस


IPL 2021 का 26 वां मैच आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा, अहमदाबाद) में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट का अपना सातवां मैच खेलेंगी. आईपीएल 2021 अंक तालिका में आरसीबी 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि पीबीकेएस 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. कुछ देर में टॉस होने वाला है.

हेड टू हेड

दोनों टीमों ने आईपीएल इतिहास में 26 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मैच जीते हैं और पंजाब किंग्स ने 14 जीते हैं. आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा पंजाब का भारी नजर आता है. लेकिन आरसीबी की मौजूद फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि मैच कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की विकेट स्पिनरों और पेसरों दोनों के लिये मददगार है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. दूसरी पारी में ओस देखने को मिल सकती है. इस स्थान पर आईपीएल 2021 में 3 मैचों में से पीछा करने वाली टीम ने दो बार जीत दर्ज की है, जबकि पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार जीती है.

बैकग्राउंड

PBKS vs RCB: आईपीएल के 14वें सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम शुक्रवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले लीग के 26वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. पंजाब ने इस सीजन में छह मैचों में अब तक केवल दो ही जीते हैं, जबकि बेंगलोर ने छह में पांच मैच जीते हैं. बेंगलोर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को एक रन से हराया था और उस जीत के बाद अब उसके 10 अंक हो गए हैं.


दूसरी तरफ, पंजाब का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने हाल के समय में कुछ रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे हैं.


पंजाब की गेंदबाजी अच्छी रही है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी अपने फॉर्म में नहीं है. ऐसे में उसके सामने बेंगलोर के बल्लेबाजों को रोकने की कड़ी चुनौती होगी. बल्लेबाजी में देवदत्त पडिक्कल, कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.


पंजाब किंग्स संभावित प्लेंइग इलेवन: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.