KL Rahul 3000 Runs: पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul ) ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम की. केएल राहुल (KL Rahul ) ने आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर लिये हैं.  राहुल (KL Rahul ) ने अपनी 80वीं आईपीएल पारी में दो छक्कों के साथ यह मुकाम हासिल किया. वह अब दूसरे सबसे तेज क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे तेज आईपीएल में 3000 रन पूरे किये हैं. उनसे आगे केवल उन्हीं की टीम के जमैका के विस्टफोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं.


क्रिस गेल ने इस मुकाम को हासिल करने के लिये केवल 75 पारियां ली थीं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 3000 रन 94 आईपीएल मैचों में पूरे किये थे. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस उपलब्धि को 103 मैचों में हासिल किया था.


केएल राहुल का नाम अब 3000 रन की उपलब्धि हासिल करने वाले क्रिकेटरों की एक विशेष सूची में शामिल हो गया है. कुल मिलाकर, राहुल 3000 के क्लब में प्रवेश करने वाले 18वें बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के दूसरे खिलाड़ी हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रने बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. कोहली आईपीएल के 200 मुकाबलों की 192 पारियों में 6081 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 5 शतक और 40 अर्धशतक जड़ चुके हैं. जिसमें उनका औसत 37.77 का है. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि सबसे अधिक आईपीएल रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप चार में भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें दूसरे नंबर पर शिखऱ धवन, तीसरे पर सुरेश रैना और चौथे पर रोहित शर्मा का नाम शामिल है.


आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन
क्रिस गेल- 75 पारियां
केएल राहुल - 80 पारियां
डेविड वॉर्नर- 94 पारियां
सुरेश रैना - 103 पारियां


ये भी पढ़ें:


Happy Birthday Chris Gayle: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 42वें जन्मदिन पर युवराज सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई, देखें वीडियो


Muttiah Muralitharan On Rashid Khan: महान ऑफ स्पिनर Muttiah Muralitharan ने Rashid Khan को लेकर किया ये बड़ा खुलासा