PAK vs NZ: पाकिस्तान में लगभग 18 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के जा रही थी, वहीं शुक्रवार को पहला वनडे मैच से खेला जाना था. जिसे सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के दौरे को ही रद्द कर दिया. जिसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट कर अपना पक्ष रखा, लेकिन ट्वीट में अग्रेजी के एक शब्द की गड़बड़ी के चलते सोशल मीडिया पर वह बूरी तरह से ट्रोल हो रहा है.


न्यूजीलैंड ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा


दरअसल शुक्रवार को रावलपिंडी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाना था. जिसे मैच शुरू होने से कुछ ही देर पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से रद्द कर दिया गया. इससे क्रिकेट को लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट सीईओ डेविड वाइट ने कहा है कि सिक्योरिटी अलर्ट मिलने के कारण टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया है.


सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी


जिस पर सफाई देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा ' न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज हमें बताया कि उन्हें सिक्योरिटी अलर्ट मिला है और उन्होंने अपनी सीरीज को टालने का फैसला किया है. पाकिस्तान सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने देश में होने वाले सभी आय़ोजनों और आने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा की पूरी तैयारी की है.'


अंग्रेजी को लेकर ट्रोल हुआ PCB


हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्वीट को करने में गलती कर बैठा और 'Full proof security' के बजाय 'Fool proof security' लिख बैठा, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर बूरी तरह से ट्रोल हो रहा है. बता दें कि अंग्रेजी भाषा में Fool का मतलब 'बेवकूफ' होता है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सरकार और PCB दोनों ही मजाक के पात्र बनकर रह गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
क्या फिर से पाकिस्तान में बंद हो जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट? मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से उठे सवाल


PAK vs NZ: पाकिस्तानी मंत्री का दावा- इंटरनेशनल साजिश के तहत न्यूजीलैंड ने रद्द किया दौरा, PCB ने दिया ये बयान